scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

उदयपुर में होगी कंगना के भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग, शेयर किया शादी का कार्ड

कंगना रनौत
  • 1/7

एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर में शादी की शहनाई बजने वाली है. कंगना इस समय अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं. सोशल मीडिया पर पहले से ही कई तस्वीरें ट्रेंड कर चुकी हैं.
 

कंगना संग उनका छोटा भाई
  • 2/7

अब कंगना रनौत की तरफ से भाई की शादी का कार्ड भी शेयर कर दिया गया है. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके भाई की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है. शादी में ज्यादा मेहमान तो नहीं होंगे, लेकिन खास इंतजाम किए गए हैं.
 

कंगना संग रंगोली
  • 3/7

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी है. वे लिखती हैं- ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए खास मौका है. मैं अपने भाई की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर रही हूं. वैसे रनौत असल में उदयपुर से ही आते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से छोटी गैदरिंग रखी गई है.
 

Advertisement
शादी का कार्ड
  • 4/7

कार्ड में बताया गया है कि कंगना के भाई 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उदयपुर के शीश महल में ये डेस्टिनेशन वेडिंग की जा रही है. डिनर के अलावा बोट राइड का भी इंतजाम किया गया है.

(INSTAGRAM)

कंगना रनौत
  • 5/7

इस खास मौके पर कंगना रनौत खासा खुश नजर आ रही हैं. वे अपने भाई संग बचपन की तस्वीरें भी लगातार शेयर कर रही हैं. वे उन्हें अपना पार्टनर इन क्राइम बता रही हैं. 

कंगना रनौत संग नालागढ़ के महाराज
  • 6/7

वैसे हाल ही में नालागढ़ के महाराजा ने कंगना रनौत के लिए शाही भोज का आयोजन किया था. रंगोली ने उस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 

कंगना रनौत संग नालागढ़ के महाराज
  • 7/7

फोटो में महाराज का पूरा परिवार साथ नजर आ रहा था. सभी आग के पास बैठे खूब एन्जॉय कर रहे थे. फैन्स कंगना का वो अंदाज देख इंप्रेस रह गए थे. एक महाराज की तरफ से कंगना के लिए ऐसा स्वागत सभी को हैरान कर रहा था.

Advertisement
Advertisement