देश की राजधानी दिल्ली में जब से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रख रही हैं. वे इतनी ज्यादा सक्रिय हो गई हैं कि उनके कई ट्वीट पर अब बवाल होने लगा है.
कंगना ने हाल ही में किए एक ट्वीट में शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. पहले तो उन्होंने दावा किया कि वो दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं. बाद में एक्ट्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.
लेकिन क्योंकि तीर तो कमान से निकाल चुका था, इसलिए कंगना के उस ट्वीट पर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कंगना के दावों को गलत बताते हुए एक वीडियो शेयर किया.
महिंदर कौर नाम की एक बूढ़ी दादी का वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा- बंदे को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए. कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. ये रहा पूरा सबूत.
Respected MAHINDER KAUR JI 🙏🏾
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 2, 2020
Ah Sunn La Ni With Proof @KanganaTeam
Banda Ena V Ni Anna Hona Chaida..
Kush v Boli Turi jandi aa .. pic.twitter.com/Ie1jNGJ0J1
अब इस ट्वीट के जरिए दिलजीत ने कंगना रनौत को आईना दिखाने की कोशिश की. लेकिन एक्टर की ये कोशिश एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई. दिलजीत के एक ट्वीट बाद ही कंगना ने उन पर निजी हमला कर दिया.
कंगना रनौत ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया. ट्वीट कर कंगना ने लिखा- ओ करण जौहर के पालतू, जो शाहीन बाग में नागरिकता कानून के समय विरोध कर रही थीं, वो बिलकिस बानो दादी जी थी. वहीं बाद में किसानों के साथ भी धरना देती दिख गईं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं हूं. क्या ड्रामा चलाया है तुमने ये.
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
अब कंगना की इस सफाई के बाद दिलजीत ने फिर एक्ट्रेस पर पलटवार किया. कंगना का उन्हें पालतू कहना रास नहीं आया और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा- तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की है, क्या तू सभी की पालतू है?
Aa JAA...
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Kam Mai Hun Da Ni Karda ..Tuney Kitno ki Chaati Hai Kaam Ke Lie?
Mai Bollywood Mai Strugle ni karta madam..
Bollywood wale aa ke kehnde aa film kar Lao SIR 😊
Mai tainu das riha eH BOLLYWOOD WALE NI PUNJAB WALE AA
2 Dian 4 Ni 36 Sune gi.. https://t.co/KSHb45Xpak
दिलजीत ने आगे लिखा- झूठ बोलना और फिर लोगों को भड़काना, उनकी भावनाओं के साथ खेलना, ये सब तो आप अच्छे से जानती हैं कंगना जी. दिलजीत के इस पलटवार पर कंगना का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया.
कंगना ने दिलजीत को चमचा बताते हुए ट्वीट किया- ओ चमचे तू जितनों की चाट-चाट के काम लेता है, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं, तेरे जैसों की चमची नहीं हूं.
वहीं एक और ट्वीट में कंगना ने हर उस शख्स को चेतावनी दे दी जो उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं. ट्वीट में कंगना ने लिखा- सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो.
सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी pic.twitter.com/mYx5mmLkEE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना आगे लिखती हैं- जब शाहीन बाग की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह काला करूंगी. कंगना का ये ट्वीट वायरल हो चुका है.