scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग एंगल में NCB की मदद को तैयार कंगना लेकिन रखी ये शर्त

कंगना रनौत
  • 1/9

एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. वे अपने किसी भी बयान से ना कभी पीछे हटती हैं और ना ही कभी अपनी तल्खी कम करती दिखती हैं. उन्हें जिस बात पर विश्वास होता है, वे लगातार उस पर कायम रहती हैं.

कंगना रनौत
  • 2/9

अब जब से सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आया है, कंगना भी सोशल मीडिया पर लगातार बड़े खुलासे कर रही हैं. वे अपनी जिंदगी से जुड़े भी किस्से बता रही हैं और बॉलीवुड की भी एक अलग ही सच्चाई बता रही हैं.
 

कंगना रनौत
  • 3/9

कंगना ने सबसे पहले एक ट्वीट कर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को निशाने पर लिया. उन्होंने दावा किया कि अगर नॉरकोटिक्स टेस्ट किया जाए तो बॉलीवुड के कई सितारे जेल में होंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में पीएमओ को टैग कर रखा है.

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/9

एक्ट्रेस ने फिल्मी पार्टियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि उन पार्टियों में कोकिन का इस्तेमाल होता था. उनके मुताबिक इन पार्टियों में इस ड्रग की सबसे ज्यादा मांग होती थी. 

कंगना रनौत
  • 5/9

कंगना ने अपना भी एक किस्सा शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वे नाबालिग थीं, तब उनका एक मेंटर उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया करता था. एक्ट्रेस ने नाम तो नहीं बताया है लेकिन ये जरूर कहा कि ये बॉलीवुड की वो सच्चाई है जो सभी को नहीं पता है.

कंगना रनौत
  • 6/9

अब कंगना इस तरह के खुलासे जरुर कर रही हैं, लेकिन उन्हें भी अपनी जान का खतरा है. वे मानती हैं कि ऐसे खुलासे कर उन्होंने खुद के करियर को दांव पर लगाया है.

कंगना रनौत
  • 7/9

वे ट्वीट कर कहती हैं- मैं तो नॉरकोटिक्स विंग की मदद करने को तैयार हूं, लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहिए. मैंने ना सिर्फ अपना करियर दांव पर लगाया है बल्कि अपनी जान को भी खतरे में डाला है.
 

कंगना रनौत
  • 8/9

कंगना ने अपने ट्वीट में यहां तक दावा किया कि सुशांत को बॉलीवुड की ये सच्चाई पहले से पता थी. उन्हें ये ड्रग्स वाली बात पता थी और इसी वजह से उनकी हत्या की गई.

कंगना रनौत
  • 9/9

SOURCE- INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement
Advertisement