एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करती हैं. उनका काम करने का तरीका ऐसा रहता है कि वे जिस भी किरदार को निभाती हैं, वे एकदम उसी में घुल-मिल सी जाती हैं. वे उस किरदार को बड़े पर्दे पर जीवित कर देती हैं.
ऐसी ही एक फिल्म कर रही है कंगना- थलाइवी. जयललिता की बॉयोपिक में कंगना रनौत का होना अपने आप में फैन्स को काफी उत्साहित कर रहा है, लेकिन उस किरदार को लेकर कंगना की मेहनत फिल्म को लेकर बज को और ज्यादा बढ़ा रही है.
कंगना रनौत ने जयललिता के रोल में ढलने के लिए पूरे 20 किलो वजन बढ़ाया था. फिल्म के कई पोस्टर को देख ये समझा भी जा सकता है. उनके किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए मेक अप का इस्तेमाल जरूर हुआ है, लेकिन कंगना का वजन कम करना एक अहम कड़ी है.
लेकिन अब कंगना फिर फिट हो गई हैं. उन्होंने कुछ ही महीनों में खुद को फिर उस पुरानी वाली पोजीशन में वापस ला दिया है. उन्होंने जो 20 किलो बढ़ाया था, अब वो गायब हो चुका है.
कंगना ने इतना पसीना बहाया है कि कई लोग तो सोचकर ही थक जाएंगे. कंगना ने ट्वीट कर बताया है- मैंने बड़े पर्दे पर पहली सुपरगर्ल का रोल प्ले किया था. मेरी बॉडी है ही ऐसी जो सुंदर के साथ-साथ काफी मजबूत है. मैंने थलाइवी के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया. वजन बढ़ाकर भरतनाट्यम किया, जिस वजह से मुझे बैक प्रॉबलम भी हो गई.
अब कहने को कंगना ने इतनी तकलीफ झेली है, लेकिन वे मानती हैं कि किसी रोल को परफेक्ट प्ले करने की खुशी एकदम अलग होती है. उनकी ये मेहनत बड़े पर्दे पर भी साफ महसूस हो जाती है.
वहीं अपनी फैट टू फिट वाली जर्नी के बारे में कंगना बताती हैं कि उन्होंने काफी वर्कआउट किया है. उन्होंने कई घंटे पसीना बहाया है. लेकिन अभी भी उनके मुताबिक उनका स्टैमना उतना नहीं हो पाया जो पहले हुआ करता था. ऐसे में वे अपनी मेहनत जारी रखने जा रही है.