एक्ट्रेस कंगना रनौत सही मौके पर छक्का मारना जानती हैं. उन्होंने कई बार ऐसा कर लोगों की बोलती बंद की है. अब एक्ट्रेस के निशाने पर Zomato आ गया है.
दरअसल कंगना रनौत और दिलजीत के बीच हुई ट्विटर वॉर में कई दूसरे लोगों ने बेफिजूल कूदने का काम किया था. उसी लिस्ट में ये फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato भी शामिल था. कंगना के मुताबिक ये प्लेटफॉर्म हर उस ट्वीट को सपोर्ट कर रहा था जो उनके खिलाफ था.
लेकिन अब कंगना रनौत ने उस प्लेटफॉर्म की क्लास लगा दी है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए यहां तक कह दिया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो पल में लड़ते हैं और पल में ही एक हो जाते हैं.
एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा है- जोमैटो का ट्विटर हैंडल तो रेफ्री बना बैठा था. वो लगातार मेरे खिलाफ बोल रहे थे और उस ट्रेंड का भी सपोर्ट कर रहे थे, जहां पर मुझे रेप की धमकी मिल रही थी.
कंगना आगे कहती हैं- हम एक इंडस्ट्री में काम करते हैं आज लड़ेंगे, कल एक हो जाएंगे, तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पे मत आ जाना भाई. एक्ट्रेस का ये ट्वीट वायरल हो चुका है.
I saw their @zomatoin twitter handle play referee between @diljitdosanjh and me, they openly bullied me also supported Kangana raped by Diljit trend, हम एक इंडस्ट्री में काम करते हैं आज लड़ेंगे कल एक हो जाएँगे, तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पे मत आ जाना भाई @zomato 😂😂 https://t.co/c2AUvgBjGR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 18, 2020
अब मालूम हो कि कंगना ने भी ये हमला तब किया है जब एक सर्वे में Zomato की परफॉर्मेंस को काफी निराशाजनक बताया गया है. उनकी सर्विस पर सवाल उठाए गए हैं.
ऐसे में कंगना ने भी उसी मौके का फायदा उठाते हुए प्लेटफॉर्म को आईना दिखाने की कोशिश की है. एक्ट्रेस के फैन्स ये ट्वीट पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.