एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनकी सक्रियता का आलम ये है कि वे ट्विटर पर ही ट्विटर की बुराई करने से परहेज नहीं करती हैं. कई मौकों पर एक्ट्रेस ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आइना दिखाया है.
अब हाल ही में कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर ने एक्शन लिया था. एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन को लेकर क्रिकेटर रोहित शर्मा पर जिस तरह की तल्ख टिप्पणी की थी, उस वजह से उनका वो ट्वीट ही डिलीट कर दिया गया.
तब ट्विटर की तरफ से बताया गया था कि कंगना ने उनके तय नियमों का पालन नहीं किया था. उनकी भाषा उस प्लेटफॉर्म के लिहाज से ठीक नहीं थी. इसी वजह से उनके ट्वीट डिलीट कर दिए गए.
अब कंगना रनौत ने ट्विटर को इस एक्शन के लिए आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सीधे-सीधे ट्विटर को चेतावनी दे डाली है और हिंदुस्तान में हुआ टिक टॉक का हश्र भी याद दिला दिया है.
कंगना ने ट्वीट किया है- चाइना की कठपुतली ट्विटर मेरा अकाउंट सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है, जबकि मैंने तो कोई नियम नहीं तोड़ा. याद रखो, जिस दिन मैं जाउंगी तुमको भी साथ ले जाउंगी. चीनी टिक टॉक की तरह तुम भी बैन होगे.
China puppet twitter is threatening to suspend my account even though I did not violate any rules, remember jis din main jaungi tumko saath lekar jaungi, just like Chinese tik tok you will be banned as well @jack #ConspiracyAgainstlndia
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
अब ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने ट्विटर के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया हो. इस प्लेटफॉर्म के प्रति उनका गुस्सा तो इतना ज्यादा है कि वे पीएमओ तक से इसे बैन करने की मांग उठा चुकी हैं.
वैसे मालूम हो कि जिस वजह से कंगना का ट्वीट डिलीट किया गया था,वो असल में काफी विवादित था. कंगना ने रोहित शर्मा पर तंज कसते हुए कहा था- किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों होंगे जो उनके लिए क्रांतिकारी कदम की तरह है. ये आतंकवादी हैं जो बवाल मचा रहे हैं. ऐसा कहो ना, इतना डर लगता है?