बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए 23 मार्च काफी अहम रहा. मंगलवार को उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ, साथ ही उन्होंने अपना बर्थडे भी मनाया.
चेन्नई से लेकर मुंबई तक फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्होंने बर्थ डे पार्टी की. बता दें कि 23 मार्च को ही कंगना रनौत का बर्थ डे भी पड़ता है.
मंगलवार रात को मुंबई में कंगना ने टीवी क्वीन एकता कपूर के साथ पार्टी की. उन्होंने फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज में शेयर किए हैं. कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या को एकता ने ही प्रोड्यूस किया था.
बता दें कि 23 मार्च को कंगना रनौत 34 साल की हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें कंगना के अलावा इंडस्ट्रीज के कई सेलेब्स शामिल हुए. अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी जैसी हस्तियां भी पार्टी में मौजूद थीं.
एक वीडियो में देखा जा रहा है कि कंगना के लिए केक रखा हुआ है जिसपे उनका नाम लिखा हुआ है. एक फोटो में कंगना और एकता कपूर दिख रही हैं. कंगना ने स्टाइलिश साड़ी पहन रखी है.
वहीं अनुपम खेर ने भी कंगना के साथ फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करके लिखा- थैंक्यू कंगना रनौत अच्छी शाम के लिए. नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई. हैप्पी बर्थडे. भगवान आपको सारी खुशिया दें. और क्या पावर पेक्ड ट्रेलर है थलाइवी का. #BestActress #Superstar #Thalaivi #Mannikarnika #Panga
कंगना की फिल्म थलाइवी की बात करें तो चेन्नई में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना काफी इमोशनल हो गई थीं. डायरेक्टर विजय की तारीफ करते हुए कंगना रो पड़ी थीं.
फिल्म थलाइवी के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई कंगना की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में हैं.