बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी वक्त से फेस्टिव मोड में जी रही हैं. कुछ हफ्ते पहले उनके एक भाई की शादी हुई और अब हाल ही में उनके भाई अक्षत भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. कंगना लगातार शादी की तैयारियों और रस्मो-रिवाज में बिजी रही हैं और अब हाल ही में उन्होंने शादी की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
कंगना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने भाई और भाभी के बीच खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में कंगना ने लिखा- हमारे परिवार में स्वागत है ऋतु.
कंगना ने अपने भाई और भाई की कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं. ये जोड़ा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. ऋतु ने बेबी पिंक और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और अक्षत स्काय ब्लू व गोल्डन कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों के कैप्शन में कंगना ने लिखा- प्यारे दोस्तों, मेरे भाई अक्षत और उनकी नई नवेली दुल्हन ऋतु को आशीर्वाद दीजिए. उम्मीद है अपनी जिंदगियों के बिलकुल नए पड़ाव में वे बहुत अच्छे साथी साबित हों.
कंगना ने जयमाला की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें ऋतु और अक्षत के गले में खूबसूरत मालाएं हैं. कंगना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
मालूम हो कि कंगना के भाई अक्षत की शादी उदयपुर में हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें कंगना और रंगोली मेहंदी सेरिमनी में जमकर डांस करती दिखाई दीं.
मालूम हो कि कंगना के भाई की शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी. कंगना शादी के दो दिन पहले ही उदयपुर पहुंच गईं थीं और उन्होंने अधिकतर जिम्मेदारियां खुद ही उठाईं.
इस तस्वीर में कंगना रनौत अपने भाई अक्षत को सेहरा पहनाती नजर आ रही हैं. कंगना के खुद के लुक की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत ग्रीन एंड पिंक कलर की साड़ी पहनी थी और जूड़े में गजरा व मांग टीका लगाया हुआ था.
कंगना का उनके भान्जे पृथ्वी से कमाल का लगाव रहा है. इस तस्वीर में वह अपने भान्जे को गोद में उठाए नजर आ रही हैं. पृथ्वी ने भी इस खास मौके पर बेबी पिंक कलर का सूट पहना था.
इस तस्वीर में कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ नजर आ रही हैं. रंगोली ने भी पृथ्वी की ही तरह बेबी पिंक और गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ था.