कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है. कंगना के पास एक्टिंग का टैलेंट जरूर है. लेकिन उनकी बेबाकी उनके काम के आड़े अक्सर आती है. कंगना की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. लेकिन लगता है उनकी फिल्मों को देखने शायद कोई नहीं जाता है.
कम से कम कंगना की फिल्म धाकड़ की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस को देखकर तो ऐसा ही लगता है. कंगना रनौत, सालभर लाइमलाइट में रहती हैं. उनसे जुड़े विवाद ही उनकी फिल्मों के प्रमोशन का जरिया भी बनते हैं. उन्हें काफी समय से रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ का खूब प्रमोशन भी किया था. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म को लेकर जितनी हाइप थी और जितना कंगना ने इसे बनाने और इसकी तारीफ में बातें कहीं थीं. उसमें से कुछ भी इसे चलाने के काम नहीं आया.
क्या आपको पता है कि कंगना रनौत को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे हुए 16 साल का लंबा समय बीत गया है? कंगना ने डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म 2006 में आई थी. इस फिल्म ने 12.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था और सेमी हिट रही थी.
इसके बाद कंगना रनौत ने वो लम्हे, लाइफ इन अ मेट्रो, राज, फैशन, काइट्स और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ सेमी हिट रही थीं. लेकिन वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई को छोड़कर बाकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.
अपने अभी तक के करियर में धाकड़ को मिलाकर कंगना रनौत 36 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें से महज 5 फिल्में आउट एंड आउट हिट साबित हुई हैं. इनमें वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के साथ तनु वेड्स मनु, कृष 3, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स शामिल हैं.
36 फिल्मों में से सिर्फ 5 फिल्मों को कंगना रनौत हिट करवा पाई हैं. इसके अलावा उनके करियर में फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में भरी हुई हैं. इसी लिस्ट में अब धाकड़ का नाम भी जुड़ गया है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में महज 3 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि कुछ भी नहीं है.
ऐसे में मन में सवाल उठता है कि क्या कंगना रनौत के एक्टिंग टैलेंट का जादू अब खत्म हो गया है? कंगना की एक नई फिल्म तेजस अभी भी आनी बाकी है. ऐसे में उनसे एक और हिट देने की उम्मीद फैंस कर सकते हैं. उस उम्मीद पर खरा उतरना कंगना के ऊपर है.