14 साल पहले फिल्म गैंगस्टर के जरिए कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. डायरेक्टर अनुराग बसु की उस फिल्म में कंगना ने कमाल का काम किया था.
उनका अभिनय इतना शानदार रहा कि सभी समझ गए थे कि एक नए सुपरस्टार का आगाज हो गया है. उस समय खुद अनुराग भी कंगना को लेकर ऐसा ही सोचा करते थे.
अब इतने सालों बाद अनुराग बसु ने कंगना रनौत को लेकर बड़ी बातें कही हैं. कुछ ऐसी जो एक्ट्रेस को पसंद आ सकती हैं, तो कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें जान वे भड़क सकती हैं.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटव्यू में अनुराग ने कंगना संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. वे मानते हैं कि अब कंगना में काफी बदलाव आ चुका है. उनके अंदर दो पर्सनालिटी हैं.
वे कहते हैं- मैं और कंगना ज्यादा नहीं मिलते हैं, लेकिन जब भी पब्किल में कहीं मिलते हैं, कंगना एकदम अलग होती हैं. ये वो कंगना नहीं होती है जिन्हें मैं जानता हूं. मुझे लगता है कि दो कंगना हैं. दूसरी वाली को मैं समझ नहीं पाता हूं.
वहीं कंगना संग गैंगस्टर करने पर अनुराग ने बताया है कि वे काफी काबिल अभिनेत्री हैं. इस बारे में वे कहते हैं- हमने 20-25 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, लेकन कंगना का चेहरा याद रह गया. कुछ तो अलग था उसके बारे में.
वे आगे बताते हैं- शुरुआत में कंगना को काफी समझाना पड़ता था. हर मोड़ पर गाइड करना होता था. लेकिन वे काफी तेज सीखती हैं. मैंने उनकी ग्रोथ देखी है. उनमें एक नयापन है.