scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना के पब्लिक परसोना पर बोले अनुराग बसु, 'वो दो पर्सनालिटी के साथ जीती हैं'

कंगना रनौत
  • 1/8

14 साल पहले फिल्म गैंगस्टर के जरिए कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. डायरेक्टर अनुराग बसु की उस फिल्म में कंगना ने कमाल का काम किया था.

कंगना रनौत
  • 2/8

उनका अभिनय इतना शानदार रहा कि सभी समझ गए थे कि एक नए सुपरस्टार का आगाज हो गया है. उस समय खुद अनुराग भी कंगना को लेकर ऐसा ही सोचा करते थे.

कंगना रनौत
  • 3/8

अब इतने सालों बाद अनुराग बसु ने कंगना रनौत को लेकर बड़ी बातें कही हैं. कुछ ऐसी जो एक्ट्रेस को पसंद आ सकती हैं, तो कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें जान वे भड़क सकती हैं.

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/8


एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटव्यू में अनुराग ने कंगना संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. वे मानते हैं कि अब कंगना में काफी बदलाव आ चुका है. उनके अंदर दो पर्सनालिटी हैं.

कंगना रनौत
  • 5/8

वे कहते हैं- मैं और कंगना ज्यादा नहीं मिलते हैं, लेकिन जब भी पब्किल में कहीं मिलते हैं, कंगना एकदम अलग होती हैं. ये वो कंगना नहीं होती है जिन्हें मैं जानता हूं. मुझे लगता है कि दो कंगना हैं. दूसरी वाली को मैं समझ नहीं पाता हूं.

कंगना रनौत
  • 6/8

वहीं कंगना संग गैंगस्टर करने पर अनुराग ने बताया है कि वे काफी काबिल अभिनेत्री हैं. इस बारे में वे कहते हैं- हमने 20-25 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, लेकन कंगना का चेहरा याद रह गया. कुछ तो अलग था उसके बारे में.

कंगना रनौत
  • 7/8

वे आगे बताते हैं- शुरुआत में कंगना को काफी समझाना पड़ता था. हर मोड़ पर गाइड करना होता था. लेकिन वे काफी तेज सीखती हैं. मैंने उनकी ग्रोथ देखी है. उनमें एक नयापन है.

कंगना रनौत
  • 8/8

वैसे कंगना रनौत के अनुराग बासु संग अच्छे रिश्ते हैं. गैंगस्टर के बाद भी दोनों साथ में इमली नाम की फिल्म पर काम करने का सोच रहे थे. लेकिन कंगना ने खुद ही वो ऑफर ठुकरा दिया था क्योंकि वे खुद की फिल्म डायरेक्ट करने का विचार कर रही थीं.

Photo Credit- Kangana Ranaut Instagram

Advertisement
Advertisement