scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कैसा था कंगना रनौत का 'फर्स्ट किस', एक्ट्रेस ने बताया मजेदार किस्सा

कंगना
  • 1/8

हमेशा अपने ट्वीट और बयानों की वजह से विवाद में फंसने वालीं कंगना रनौत काफी दिलचस्प और मजेदार भी हैं. ये सच हैं कि उनके तेवर हमेशा कड़क दिखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनका एक दूसरा पहलू भी है.

कंगना
  • 2/8

कंगना रनौत काफी रोमांटिक मिजाज की हैं. वे सोशल मीडिया पर खूबसूरत कविताएं तो शेयर करती ही रहती हैं, इसके अलावा उनके कई ऐसे किस्से भी हैं जो सभी को हैरान कर जाएंगे.

कंगना
  • 3/8

एक बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कंगना रनौत ने अपने फर्स्ट किस के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने वो मजेदार किस्सा शेयर कर बताया था कि उनका पहला किस काफी अजीब रहा था.

Advertisement
कंगना
  • 4/8

इस बारे में उन्होंने कहा था- मैं तो किस कर ही नहीं पाई थी, इसलिए पहले अपनी हथेली पर किस करने की प्रैक्टिस कर रही थी. मेरा पहला किस बिल्कुल भी जादुई नहीं था. 

कंगना
  • 5/8

वे आगे बताती हैं- वो किस काफी अजीब रहा था. मेरा तो मुंह ही फ्रीज हो गया था. मैं नहीं हिल पा रही थी. कंगना का ये अजीबोगरीब किसिंग एक्सपीरियंस सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है.

कंगना
  • 6/8

जो कंगना हमेशा तल्ख तेवर दिखाती हैं, उनका ये अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. वैस उस इवेंट में कंगना रनौत ने अपने पहले क्रश के बारे में भी खुलासा किया था.

कंगना
  • 7/8

कंगना की माने तो वे 9वीं कक्षा में अपनी स्कूल टीचर को पसंद करने लगी थीं. वहीं क्योंकि उस टाइम में 'चांद छिपा बादल में' गाना रिलीज हुआ था, ऐसे में एक्ट्रेस भी दुपट्टा लिए सिर्फ उस टीचर के बारे में सोचा करती थीं.

कंगना
  • 8/8

वैसे फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद भी कंगना की लव लाइफ चर्चा में रही है. ये अलग बात है कि वो लव लाइफ हमेशा मुसीबत का कारण बनी. उनका ऋतिक रोशन संग रिलेशन तो आज तक एक सस्पेंस है.

Photo Credit- Kangana Instagram

Advertisement
Advertisement