scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना रनौत का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक, चर्चा में '10 हजार डॉलर' का पर्स

कंगना रनौत
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर व्हाइट साड़ी में कुछ फोटोज शेयर कीं. कंगना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों की खास बात है साड़ी के साथ कैरी किए जाने वाला 10 हजार डॉलर का फंकी क्लच. 

कंगना रनौत
  • 2/8

हालांकि, इस क्लच की कीमत काफी कम है. इसे एक आम इंसान भी आसानी से अफॉर्ड कर सकता है. बता दें कि क्लच की कीमत केवल 7500 रुपये है. 'पंगा' एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट अपने घर की बालकनी में कराया है.

कंगना रनौत
  • 3/8

व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कंगना रनौत ने बैकलेस ब्लाउज पहना है, साथ ही गोल्डन जूलरी कैरी की है. बालों को बांधकर गजरा लगाया हुआ है. इसके साथ ही डार्क रेड लिपस्टिक के साथ हल्का मेकअप किया हुआ है. 

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/8

इसके अलावा कंगना रनौत ने एक फोटो में सनग्लासेज लगाए हुए हैं और हाथ में डॉलर क्लच लिया हुआ है. यह स्वरोस्की डॉलर क्लच, केवल 7500 रुपये का है. बता दें इस समय कंगना मुंबई में हैं. 

कंगना रनौत
  • 5/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. 

कंगना रनौत
  • 6/8

अब यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिल्म की कहानी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आधारित है. इसमें जयलल‍ि‍ता के एक्ट्रेस बनने से लेकर एक पॉलिटीशियन बनने तक की जर्नी को दिखाया गया है. 

कंगना रनौत
  • 7/8

गौरतलब है कि यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधू और भाग्यश्री भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कंगना रनौत की झोली में 'तेजस', 'धाकड़' और 'मणिकर्णिका रिटर्सः ज लीजेंड ऑफ दिद्दा' जैसी फिल्में हैं.

कंगना रनौत
  • 8/8

कंगना रनौत ने हाल ही में एक और फिल्म साइन की है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी. हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है. 

Advertisement
Advertisement