scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना ने दिलजीत को बताया 'लोकल क्रांतिकारी', बोलीं- इन्हें कानून पंजाबी में समझा दो

कंगना रनौत
  • 1/8

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच शुरू हुई ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब कहने को वो बहस कई दिन पुरानी हो चुकी है, लेकिन अभी भी दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है.

कंगना रनौत
  • 2/8

अब कंगना रनौत ने फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसे पढ़ दिलजीत को गुस्सा आना लाजिमी हो जाएगा. कंगना ने दिलजीत का मजाक बना दिया है.

कंगना रनौत
  • 3/8

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक यूजर की पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में वो शख्स आसान शब्दों में कृषि कानून समझा रहा है. वो बता रहा है कि आखिर मतभेद किन मुद्दों पर हो रहा है.

Advertisement
दिलजीत
  • 4/8

उसी पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने दिलजीत पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने लिखा है- पाजी आपका शुक्रिया, अब इस लोकल क्रांतिकारी दिलजीत को भी कोई समझा दो. 
 

दिलजीत
  • 5/8

कंगना आगे कहती हैं- दिलजीत मुझ से तो बहुत नाराज हो गए थे, जब मैंने समझाने की कोशिश की थी. कंगना का ये ट्वीट वायरल हो चुका है. एक्ट्रेस के फैन्स इस ट्वीट पर जमकर ठहाके लगा रहे हैं.

कंगना रनौत
  • 6/8

वैसे कंगना ने ये ट्वीट तो मजाकिया अंदाज किया है, लेकिन इससे पहले एक और ट्वीट कर उन्होंने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगा दिया था.

कंगना रनौत
  • 7/8

ट्वीट में लिखा था- किसानों को गुमराह करने के लिए प्रियंका और दिलजीत को लेफ्ट मीडिया से तारीफ मिलेगी, भारत विरोधी इंडस्ट्री उन्हें ऑफर देगी. ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा.

दिलजीत
  • 8/8

वैसे जो कंगना अभी दिलजीत को ये कृषि कानून पंजाबी में समझाने को कह रही हैं, कुछ दिन पहले दिलजीत का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल रहा था. उस वीडियो में वे भी कह रहे थे कि मैं हिंदी में बोल रहा हूं जिससे सभी को समझ आ जाए. उस समय उनका निशाना भी कंगना की तरफ ही था.

Advertisement
Advertisement