scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना के सपोर्ट में एयरपोर्ट पर भारी भीड़, शिवसेना ने द‍िखाए काले झंडे

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को लेकर हो रहा विरोध
  • 1/11

सुशांत मामले को लेकर शुरु हुई कंगना रनौत और शिवसेना के बीच की जुबानी जंग अब काफी व्यापक रूप लेती नजर आ रही है. कंगना रनौत के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते से पहले ही एक तरफ Republican Party of India और करणी सेना के कार्यकर्ता यहां कंगना के सपोर्ट में मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता काले झंडे लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे गए.

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को लेकर हो रहा विरोध
  • 2/11

शिवसेना के ये कार्यकर्ता 'कंगना रनौत वापस जाओ', 'कंगना रनौत हाय हाय' और 'चले चले जाओ पाकिस्तान चले जाओ' के नारे लगाए. हालांकि इस बीच कंगना रनौत को एयरलाइन की गाड़ी से दूसरे रास्ते से वहां से निकाल दिया जिसके बाद विरोध कर रहे राजनीतिक दलों के लोग भी वहां से निकल गए.

एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को लेकर हो रहा विरोध
  • 3/11

शिवसेना इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं दे रही है. जहां तक कंगना की सुरक्षा की बात है तो कंगना रनौत को भारी पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार ने भी कंगना रनौत को Y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी.

Advertisement
कंगना का सपोर्ट रह रहे RPI के कार्यकर्ता
  • 4/11

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कुछ कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. जिसके कुछ ही वक्त बात शिवसेना और करणी सेना के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए. मालूम हो कि कंगना का 48 करोड़ के दफ्तर बुधवार को बीएमसी का बुलडोजर चला है.

कंगना का सपोर्ट रह रहे RPI के कार्यकर्ता
  • 5/11

एक तरफ RPI के झंडे और दूसरी तरफ शिवसेना के झंडे एयरपोर्ट पर लहराए गए. एक तरफ से लगातार सपोर्ट में नारेबाजी हो रही थी तो दूसरी तरफ लगातार विरोध में आवाजें बुलंद हो रही थीं. 

कंगना का सपोर्ट रह रहे RPI के कार्यकर्ता
  • 6/11

बुधवार को बीएमसी के करीब 25 कर्मचारियों के कंगना के आलीशान दफ्तर में घुसकर हथौड़ा चलाया है. इस तोड़फोड़ की तस्वीरें खुद कंगना रनौत अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करती रही हैं.

कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ करने पहुंचे बीएमसी के कर्मचारी
  • 7/11

आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की.

कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ करने पहुंचे बीएमसी के कर्मचारी
  • 8/11

कंगना के जिस दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है वो बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करके अपने दफ्तर की राम मंदिर से तुलना की है और महाराष्ट्र सरकार की तुलना बाबर से की है.

कंगना के दफ्तर पर हुई तोड़फोड़
  • 9/11

मालूम हो कि कंगना के इस ऑफिस को बनाने के लिए मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया था. इसके बाद इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया है. 

Advertisement
कंगना के दफ्तर पर हुई तोड़फोड़
  • 10/11

सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने इस ऑफिस को बनाया था. इस वर्कस्पेस के लिए कंगना ने अपने विजन को शबनम के साथ शेयर किया था.

कंगना के दफ्तर पर हुई तोड़फोड़
  • 11/11

[Image Credit: Yogen Shah]

Advertisement
Advertisement