कंगना रनौत ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अपना चौथा नेशनल अवॉर्ड जीता है. इसी के साथ वे हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी के नेशनल अवॉर्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई हैं. शबाना के नाम पांच नेशनल अवॉर्ड हैं जो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में मिला है. जबकि कंगना ने बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में तीसरी बार अपना नाम दर्ज करवाया है. उनका एक अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी के लिए था. खैर, कंगना के पास नेशनल अवॉर्ड जीतने के अभी और भी कई मौके हैं. इस बीच उनके उन किरदारों पर एक नजर डालें जिसने उन्हें इस जीत का हकदार बनाया है.
कंगना को 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका के लिए सम्मानित किया गया है. इस फिल्म में उन्होंने जांबाज रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई थी. एक वीरांगना के अवतार में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के रोल को पर्दे पर बखूबी निभाया. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना को मणिकर्णिका और पंगा दोनों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
पंगा फिल्म भी 2019 में रिलीज हुई थी. एक आम महिला जिसने अपने सपनों को परिवार के खातिर पीछे छोड़ दिया है, वो दोबारा से कैसे उन सपनों को पंख देती है, इसपर पूरी कहानी है. कंगना ने पंगा में जया निगम का रोल प्ले किया है जो खेल के मैदान में सालों बाद वापसी करती है. एक घरेलू महिला और एक दृढ़ निश्चयी खिलाड़ी के तौर पर कंगना ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है.
2013 में आई फिल्म क्वीन बॉलीवुड की सबसे सफल और सबसे जुदा फिल्म रही है. रानी मेहरा जो कि शादी के बाद हनीमून के सपने देखती है, पर जब उसका मंगेतर शादी तोड़ देता है तब रानी अकेली ही हनीमून के लिए विदेश निकल जाती हैं. विदेश में अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी के सहारे रानी किस तरह दोस्त बनाती है और शादी टूटने के गम से निकलती है, यह देखना मजेदार है. रानी के रोल में कंगना ने बेहतरीन काम किया था. 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना को क्वीन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
2008 में रिलीज फिल्म फैशन कंगना के करियर के वो फिल्म है जिसके बाद वे शोहरत की कोई कमी नहीं हुई. कंगना ने इसमें शोनाली गुजराल का कैरेक्टर निभाया था जो कि एक सक्सेसफुल मॉडल है. लेकिन उसे ड्रग्स और नशे की लत है जो कि उसके करियर को ले डूबता है. फिल्म में कंगना शोनाली के किरदार में पूरी तरह से ढल गई थीं. 56वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना को फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की इस लिस्ट में शबाना आजमी के पांच उम्दा किरदार शामिल हैं. 1975 में उन्हें अंकुर के लिए पहला बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में शबाना ने लक्ष्मी का रोल निभाया था. 1983 में शबाना को अर्थ फिल्म के अपने कैरेक्टर पूजा के लिए दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिला. 1984 में Khandhar फिल्म में जामिनी का रोल प्ले करने के लिए उन्हें तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला.