बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने टैलेंट की वजह से फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. साथ ही उनका सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज भी किसी से छिपा नहीं है. मगर जबसे कंगना को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है तब से वे पहले से ज्यादा कूल नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने घर पर हैं और हाल ही में उन्होंने रिलैक्स मोड में अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
फोटोज तो खूबसूरत हैं हीं साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में जावेद अख्तर की लिखी हुई एक कविता भी शेयर की है. सभी जानते हैं कि जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच तनाव चल रहा है. जावेद साहब ने उनके खिलाफ मानहानी की शिकायत दर्ज कराई है. मामला कोर्ट में है. मगर कंगना ने इन कानूनी मामलों को दरकिनार कर जावेद साहेब की इस खूबसूरत कविता के कुछ अंश फैंस संग साझा किए और लेजेंड्री गीतकार का नाम भी मेंशन किया.
कंगना ने कैप्शन में लिखा- खैर मैं प्यासा रहा मगर उसने इतना तो किया, मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया, उससे मैं कुछ पा सकूं ऐसी कहां उम्मीद थी, गम भी शायद वो बराए मेहरबानी दे गया, उम्र भर दोहराऊंगा ऐसी कहानी दे गया -जावेद अख़्तर.
तस्वीरों की बात करें तो एक्ट्रेस अपने घर के आउटडोर एरिया की फोटोज शेयर की है जहां पर पेड़-पौधे और हरा-भरा नजारा नजर आ रहा है. एक्ट्रेस इन्हीं खूबसूरत नजारों और शांत माहौल में कहीं गुम नजर आ रही हैं.
कोरोना के बढ़ते केसेज के मद्देनजर कई जगहों पर सख्ती दिखाई गई है और लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में फिल्मों की शूटिंग पर भी काफी असर पड़ा है. लगातार पिछले कुछ समय से शूटिंग में व्यस्त रहीं कंगना रनौत को घर में रिलैक्स करने का समय मिल गया है और वे अपने घर की सबसे पसंदीदा जगह पर हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वे तेजस, थलाइवी और धाकड़ जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.
कंगना रनौत को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उन्हें पंगा और मणिकर्णिका फिल्म के लिए साल की श्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.