scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'फटी जींस' में कंगना रनौत, तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस का कूल अंदाज

कंगना
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना कनौत हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार भी रखती हैं और कई मौकों पर अपने आप को विवादों में फंसाने का काम भी करती दिख जाती हैं. जिन मुद्दों पर पूरा बॉलीवुड एक होने की कोशिश करता है, उन मुद्दों पर भी एक्ट्रेस अपनी अलग ही राय रख देती हैं.

कंगना
  • 2/8

इस समय सोशल मीडिया पर फटी जींस को लेकर बवाल चल रहा है. उत्तराखंड के सीएम के विवादित बयान के बाद से ही ये डिबेट चल पड़ी है. कई अभिनेत्रियां फटी जींस में फोटो शेयर कर रही हैं.

कंगना
  • 3/8

अब इस पर कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा है- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है , ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों, इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
कंगना
  • 4/8

कंगना ने जरूर ऐसा कमेंट कर दिया है, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद कई मौकों पर फटी जींस फ्लॉन्ट की है. उन्होंने उस स्टाइल को अपने फैशन का हिस्सा बनाया है.

कंगना
  • 5/8

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कई पुरानी फोटो वायरल हो गई हैं. ये वो तस्वीरें हैं जहां पर एक्ट्रेस अपनी फटी जींस फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोग कंगना को Hypocrate बता रहे हैं.

कंगना
  • 6/8


एक यूजर ने लिखा है- Hypocracy की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. कई दूसरे यूजर ने भी ऐसे  ही कमेंट कर कंगना को घेरने का प्रयास किया है. सोशल मीडिया पर कंगना की कई पुरानी ऐसी तस्वीरें धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं.

कंगना
  • 7/8

वैसे इन ट्रोल्स पर कंगना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने तो बस अपना ज्ञान देने के बाद इस मुद्दे से दूरी सी बना ली है. ट्वीट कर फटी जींस का विरोध तो नहीं किया, लेकिन लोगों को इसे पहनने का 'सही तरीका' जरूर बताया.

कंगना
  • 8/8

ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोला हो. हमेशा खुद को सही और दूसरों को कठघरे में खड़ा करने की एक्ट्रेस की पुरानी आदत है. इस पर उन्हें समर्थन और विरोध दोनों ही मिल जाता है.
 

Advertisement
Advertisement