scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिलजीत से माफी मांगने की सलाह पर भड़कीं कंगना रनौत, फूटा लोगों पर गुस्सा

कंगना रनौत
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है. एक्ट्रेस अपनी बात खुल कर कहना तो जानती हैं और खुद को डिफेंड करना भी उन्हें अच्छी तरह से आता है. हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ उनका ट्विटर वॉर सुर्खियों में रहा. उन्हें कई सारे लोग ये मश्वरा देते आ रहे हैं कि उन्हें दिलजीत से माफी मांगनी चाहिए. मगर कंगना ने ऐसा कहने वालों की भी क्लास लगा दी. 

कंगना रनौत
  • 2/9

कंगना ने ट्विटर पर पहले किसानों के बारे में बात करते हुए लिखा- समस्या किसान नहीं हैं, समस्या ये है कि जो लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं और कृषि बिल से वाकिफ हैं वे भी सच जानते हुए भी मासूम किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें उग्र होने और भारत बंद जैसी स्थिति पैदा करने के लिए बहका रहे हैं. मन में बैर का भाव ला रहे हैं. 
 

कंगना रनौत
  • 3/9

समस्या यह है कि ये पूरा सिस्टम ही कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है कि लोग एंटी नेशनल बनने की लहर में बहे जा रहे हैं और इस फरेब के खिलाफ बहुत कम लोग ही खड़े हैं. मगर मुझे पक्का पता है कि कोई चमत्कार जरूर होगा और फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत होगी. बुराई ज्यादा ताकतवर बनती नजर आ रही है. जय श्री राम.
 

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/9

इसके बाद कंगना ने फिर से दिलजीत का घेराव करते हुए लिखा- लोकल क्रांतिकारी, दिलजीत दोसांझ जी को पंजाबी में समझा दो. मुझसे बहुत गुस्सा गए थे वो, जब मैंने समझाने की कोशिश की.

दिलजीत दोसांझ
  • 5/9

कंगना ने लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- मैंने वही कहा जो आज बुद्धिजीवी लोग कह रहे हैं मगर लोगों ने दिलजीत ने कंगना को पेल दिया ट्रेंड में चलाया. एक अकेली भावुक महिला को जलील किया गया और लोगों ने चीयरलीडर्स बनकर मजे लिए. मैंने सब देखा. 

कंगना रनौत
  • 6/9


LOL, और वे कहते हैं कि मुझे माफी मांगनी चाहिए. जिस-जिस ने भी मुझसे कहा है कि मैं माफी मांगी उन सभी को मुझसे माफी मांगनी चाहिए. आपके पास सोचने की गहराई, सटीक दृष्टिकोण, साफ सुथरी समझ नहीं है तो आप सिर्फ भारत बंद ही करा सकते हो या मुझे बीजेपी की स्पोक्सपर्सन ही कह सकते हो. गालती आप सबकी है, माफी मांगिए.

दिलजीत दोसांझ
  • 7/9

बता दें कि कंगना रनौत लगातार किसान बिल का समर्थन कर रही हैं और वे इसका विरोध कर रहे लोगों पर तंज कसती नजर आ रही हैं. इस दौरान पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ कंगना की बहस देखने को मिली. इसमें दिलजीत दोसांझ के अलावा मिका सिंह, जसबीर और हिमांशी खुराना जैसे स्टार्स शामिल थे. 

कंगना रनौत
  • 8/9

यहां तक कि कंगना ने फॉर्मर्स का सपोर्ट कर रहीं प्रियंका चोपड़ा को भी जवाब देते हुए कहा- ''अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फॉर्मर्स बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह.

कंगना रनौत
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @kanganaranaut
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement