scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कंगना, बोलीं- मुंबई में रहने के लिए सिर्फ गणपति की मंजूरी जरूरी

कगंना रनौत
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों मुंबई में हैं. वो मंगलवार को सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गईं. गणपति दर्शन के लिए कंगना ने मराठी लुक लिया. कंगना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

 

इनपुट-विद्या

कगंना रनौत
  • 2/8

कंगना का मराठी लुक भी चर्चा में बना हुआ है. वो ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल बॉर्डर वाली पैठनी साड़ी पहने दिखीं. उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न स्टाइल से कैरी किया. बता दें कि पैठनी साड़ी महाराष्ट्र के औरंगाबाद की खास पहचान है.
 

कगंना रनौत
  • 3/8


इसी के साथ कंगना मराठी नोज रिंग और बालों में गजरा लगाए दिखीं. इस पूरे लुक में कंगना काफी खूबसूरत दिखीं. कंगना यहां 5 मिनट के लिए रुकी.

Advertisement
कगंना रनौत
  • 4/8

मंदिर के मैनेजर हेमंत जाधव के मुताबिक, कंगना सुबह 10 बजे मंदिर दर्शन के पहुंचीं. उनके कमांडो बाहर खड़े रहे, जब तक वो अंदर रहीं.

कगंना रनौत
  • 5/8


कंगना ने गणपति बप्पा मोरया और जय महाराष्ट्र कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा- यहां (मुंबई) रहने के लिए मुझे सिर्फ गणपति की अनुमति चाहिए और मैं यहां गणपति बप्पा की अनुमति लेने आई हूं. किसी और की अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
 

कगंना रनौत
  • 6/8

मालूम हो कि कंगना रनौत तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी. उन्होंने कहा था कि वो मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. 
 

कगंना रनौत
  • 7/8


इसके बाद महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्रियों ने उन पर निशाना साधा था. कंगना का बीएमसी के साथ विवाद भी काफी खबरों में रहा. 

कगंना रनौत
  • 8/8

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement