scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्टाइलिश लुक में नजर आईं कंगना, टी शर्ट की कीमत 1 हजार रुपये से भी कम

कंगना रनौत
  • 1/7

मुंबई पहुंचने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार सुबह अपने पिलाटे सेशन लेने पहुंचीं. जिम से निकल रहीं कंगना की फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें लीं और उन्होंने भी हाथ हिलाकर मीडिया को वेव किया. कंगना जिम से निकलते वक्त H&M की स्ट्रेट कट टीशर्ट और लोअर पहने नजर आईं.

कंगना रनौत
  • 2/7

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत की टीशर्ट की कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन 990 रुपये बताई जा रही है. हॉन्गकॉन्ग डॉलर में टीशर्ट की कीमत महज 99.90$ है. हालांकि ज्यादा दिलचस्प है वो बैग जिसे कंगना खुद कैरी नहीं कर रही थीं.

कंगना रनौत
  • 3/7

दरअसल कंगना की टीम में से एक शख्स ने उनका बैग कैरी किया हुआ था जिस पर कंगना का नाम भी लिखा हुआ था. ब्लू कलर का ये प्रिंटेड बैग काफी कमाल का लग रहा था.

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/7

मारिया ग्रेजिया का डिजाइन किया हुआ है. ये Christian Dior Book Tote बैग काफी जहां काफी कूल लग रहा था वहीं इसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी. ई-कॉमर्स पोर्टल पर इसकी कीमत तकरीबन 2.1 लाख रुपये है.

कंगना रनौत
  • 5/7

कंगना हमेशा अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. बीते दिनों गणपति बाप्पा के दर्शन करने वो गई थीं. उस दौरान कंगना ट्रेडिशनल मराठी गेटअप में नजर आईं. उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. 

कंगना रनौत
  • 6/7

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और अब अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ पर काम कर रही हैं.

कंगना रनौत
  • 7/7

बीते दिनों ही उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे जिनमें वह फिल्म के लिए फिजिकली तैयार होती दिखाई पड़ रही थीं.

 

[Image Credit: Yogen Shah]

Advertisement
Advertisement