बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कंगना अपनी राय सबके सामने रखने से कभी पीछे नहीं हटतीं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने रूटीन और वर्कआउट पोस्ट अक्सर साझा करती रहती हैं. उन्होंने शुरू से ही अच्छे स्वास्थ्य रखने पर जोर दिया है.
देश भर में महामारी की स्थिति के बीच, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे अपने डेली रूटीन के बारे में बता रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर में देखा जा सकता है एक टेबल पर कड़क चाय रखी हुई है साथ में बादाम भी हैं. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है साथ में वे इस पोस्ट को लेकर भी चर्चा में हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कुछ लोगों को जानना है कि मैं पूरे दिन में क्या खाती हूं. मैं आपको आज बताती हूं, आप भी आजमा लीजिए अगर ये आपकी इम्युनिटी को बढ़ाता है या वजन कम करता है."
"दिन की शुरुआत मैं एक गिलास पानी पीकर करती हूं, लेकिन हां कई बार ज्यादा पानी भी बॉडी के लिए हानिकारक साबित होता है. इसके बाद मैं एक कड़क चाय लेती हूं, साधारण चीनी के साथ और पूरी रात पानी में भीगा हुआ बादाम और किशमिश खाती हूं"
इसी के साथ कंगना ने और भी ट्वीट शेयर किए हैं, जिसमें वे पूरे दिन का अपना खान-पान बता रही हैं. उनकी ये पोस्ट उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं साथ में उनकी इस पोस्ट पर काफी कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी फिल्म थलाइवी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है. यह फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होनी थी. हालांकि कोविड केसेज में बढ़ोतरी और लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका. इसके अलावा कंगना धाकड़ और तेजस फिल्मों का भी हिस्सा हैं.