एक्ट्रेस कंगना रनौत का किसान आंदोलन पर लगातार ट्वीट करने का सिलसिला जारी है. वे कभी कृषि कानून का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधती हैं तो कभी अपने बॉलीवुड के साथियों को ही आईना दिखा रही होती हैं.
अब कंगना रनौत ने एक कदम आगे बढ़कर कृषि कानून को देशभक्ति से जोड़ दिया है. उनका सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट में कंगना ने कृषि कानून का समर्थन कर रहे लोगों को असली देशभक्त बता दिया है.
ट्वीट में कंगना ने लिखा है- उन सभी को गुड मॉर्निंग जो अखंड भारत से प्यार करते हैं, जो इस देश को टुकड़ों में नहीं बांटना चाहते हैं. केवल उन लोगों को गुड मॉर्निंग जो कृषि कानून को समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं. वो सभी असली देशभक्त हैं. किसानों के हितैषी हैं. धोखेबाजों से बचना जरूरी है.
Good morning to only those who love Akhand Bharat and don’t want it to break in pieces,Good morning to only those who know and care to understand the consequences of farmers bill and genuinely support it they are the real desh Bhakts and well wishers of Farmers,beware of frauds. pic.twitter.com/oKBQzgVnBf
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 19, 2020
कंगना का ये ट्वीट इस समय ट्रेंड कर गया है. अब क्योंकि एक्ट्रेस ने इस संवेदनशील मुद्दे में देशभक्ति की एंट्री करवा दी है, ऐसे में सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है.
वैसे इससे पहले भी कंगना रनौत ने किसान आंदोनल को लेकर कई तरह के ट्वीट किए हैं. उनके बयान कई विवाद का विषय भी बने हैं. जब एक्ट्रेस ने शाहीन बाग वाली दादी को लेकर टिप्पणी कर दी थी, उस समय सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल होना पड़ गया था.
उस एक ट्वीट के बाद ही दिलजीत संग उनकी ट्विटर वॉर शुरू हो गई थी. सिंगर ने कंगना पर तीखे हमले किए थे. कभी तथ्यों के जरिए कंगना को गलत बताया तो कुछ मौकों पर निजी हमले भी देखने को मिल गए.
इस सब के अलावा कंगना इस समय अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने जोमैटो कंपनी पर तंज कसते हुए कह दिया है- मैं और दिलजीत तो आज लड़ रहे हैं, कल एक हो जाएंगे, तुम सड़क पर मत आ जाना. उनके इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
I saw their @zomatoin twitter handle play referee between @diljitdosanjh and me, they openly bullied me also supported Kangana raped by Diljit trend, हम एक इंडस्ट्री में काम करते हैं आज लड़ेंगे कल एक हो जाएँगे, तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पे मत आ जाना भाई @zomato 😂😂 https://t.co/c2AUvgBjGR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 18, 2020