scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

उर्मिला ने खरीदा 3 करोड़ का ऑफिस, कंगना बोलीं- बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ 25-30 केस लगे

कंगना रनौत
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस नेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी को आड़े हाथों लेती हैं. इस बार उन्होंने एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर पर हमला बोला है.

कंगना रनौत
  • 2/8

उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत की लड़ाई काफी पुरानी है. पिछले कई हफ्तों से कंगना लगातार उर्मिला पर निशाना साध रही हैं, वहीं उर्मिला भी उन पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रही हैं.

उर्मिला
  • 3/8

अब हाल ही में कांग्रेस को छोड़ शिवसेना ज्वाइन करने वालीं उर्मिला मातोंडकर ने एक नया ऑफिस खरीद लिया है. उन्होंने तीन करोड़ का नया ऑफिस लिया है. अब उनके इस नए ऑफिस पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है.

Advertisement
उर्मिला
  • 4/8

कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें बीजेपी का साथ देने का कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन उर्मिला को कांग्रेस की वजह से काफी फायदा हो गया. उन्होंने ट्वीट मे लिखा है- उर्मिला जी मैंने खुद की मेहनत से घर बनाए थे, कांग्रेस उन्हें तोड़ रही है. बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस लगे हैं, काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती.
 

उर्मिला
  • 5/8

एक्ट्रेस आगे कहती हैं- मैं तो सही मैं काफी बेवकूफ निकलीं. नहीं? कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस बयान पर फैन्स तो खूब मजे ले रहे हैं.

कंगना रनौत
  • 6/8

मालूम हो कि कंगान का उर्मिला के प्रति ये गुस्सा हैरान नहीं करता है. हाल ही में जब कंगना रनौत ने मुंबई की तारीफ की थी, तब उर्मिला ने कहा था- सिर के बल गिरी हो क्या?

कंगना रनौत
  • 7/8

इससे पहले भी जब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी  थी, तब भी उर्मिला ने एक्ट्रेस की कड़े शब्दों में निंदा की थी. ऐसे में अब कंगना के ये ट्वीट भी हैरान नहीं करते हैं.
 

कंगना रनौत
  • 8/8

वैसे कंगना रनौत ने बॉलीवुड के उन सेलेब्स पर भी हमला बोला है जिन्होंने शाहीन बाग और जेएनयू छात्रों का समर्थन किया था. उन्होंने उन तमाम सेलेब्स को आतंकवादी बता दिया है.

Photo Credit- Kangana Instagram

Advertisement
Advertisement