बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने नाम नहीं लिया, पर जिस तरह से लिखा है, साफ तौर पर समझ आ रहा है कि वह रणबीर कपूर ही हैं.
दरअसल, डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कुछ दिनों पहले ही 'रामायण' फिल्म की घोषणा की. उसमें बताया कि फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे और सीता, आलिया भट्ट बनेंगी.
वहीं, कंगना की बात करें तो आखिरी बार इन्हें फिल्म 'धाकड़' में देखा गया था जो कि एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी. जल्द ही एक्ट्रेस की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है. शनिवार को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अभी मैंने सुना कि बॉलीवुड फिल्म 'रामायण' आएगी. जिसमें स्किनी रैट (जो खुद को एक्टर कहता है) वह नजर आने वाला है.
"उसे थोड़े सन टैन की जरूरत है और हां दिमाग की भी. वह अंडर हैंड पीआर स्टंट करने के लिए काफी मशहूर है. वह ड्रग एडिक्ट है और लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता भी कई बार देखा गया है."
"पहले उसने खुद को भगवान शिव समझा था और फिल्म में दिखाया भी था. इस फिल्म को किसी ने नहीं देखा और वो अब इसके और पार्ट्स बनाने की सोच रहा है. अब वही शख्स फिल्म में भगवान राम की भूमिका अदा करता नजर आएगा."
"वहीं, एक यंग साउथ सुपरस्टार हैं जो खुद के लिए कहते हैं कि वह सेल्फमेड हैं. वह एक फैमिली मैन भी हैं और पारंपरिक चीजों में भरोसा रखते हैं. वह थोड़े भगवान राम की तरह दिखते हैं. उनके फैशियल फीचर्स अच्छे हैं, पर वह रावण की भूमिका में नजर आएंगे. किस तरह का कलयुग है ये? जय श्री राम."