किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत की ट्विटर फाइट अब कई लोगों के साथ जारी है. कंगना ने सबसे पहले किसान आंदोलन पर पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीज दोसांझ के साथ जुबानी जंग छेड़ी थी. दोनों के बीच ट्विटर पर काफी समय तक इस मुद्दे को लेकर बहस होती रही. अब कंगना ने दिलजीत के एक नए वीडियो जिसमें रिहाना का जिक्र किया गया है, उसपर निशाना साधा है.
कंगना ने ट्वीट किया- 'इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं, ये सब कबसे प्लान हो रहा है. कम से कम एक महीना तो लगेगा वीडियो और अनाउंसमेंट की तैयारी में, और लिबरू चाहता है कि हम ये मान ले कि ये सब ऑर्गेनिक तरीके से हो रहा है...हाहा...' कंगना ने ये ट्वीट दिलजीत दोसांझ के नए गाने #RIRI के संदर्भ में किया है.
Isko bhi apne 2 rupees banane hain, yeh sab kabse plan ho raha hai ?One month toh minimum lagega to prep for video and announcement, and libru want us to believe it’s all organic ha ha #Indiatogether #IndiaAgainstPropoganda https://t.co/WvxxRr4T1F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
उनके इस ट्वीट की देरी थी कि दिलजीत का यह गाना भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया. इस पंजाबी गाने में रिहाना का जिक्र किया गया है. गौरतलब है कि रिहाना ने 2 फरवरी को किसान आंदोलन के एक न्यूज आर्टिकल को ट्वीट कर कहा था कि हम इसपर बात क्यों नहीं कर रहे हैं.
अब उनके ट्वीट के एक दिन बाद किसान आंदोलन के सपोर्ट में खड़े दिलजीत के इस ट्वीट ने कंगना को और भड़का दिया है. कंगना ने ट्वीट के जरिए दिलजीत पर पैसे बनाने के लिए ये सब प्लानिंग के आरोप लगाए हैं.
मालूम हो कि कंगना और दिलजीत के बीच किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर लड़ाई हो रही थी. जहां कंगना किसान बिल के सपोर्ट में बोल रही थीं, वहीं दिलजीत किसान बिल के खिलाफ अपनी बेबाक राय सामने रखते आए हैं. दिलजीत के इस समर्थन पर कंगना भड़क गई थीं. उन्होंने दिलजीत समेत प्रियंका चोपड़ा को लपेटे में लेते हुए कह दिया था कि उन्होंने किसानों को भड़काया और फिर गायब हो गए. हालांकि दिलजीत की ओर से भी कंगना को जवाब दिए गए.
मालूम हो कि किसान आंदोलन को लेकर अब रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा जैसे अंतराष्ट्रीय सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इनपर भी कंगना ने दो टूक बातें कही हैं. कंगना ने रिहाना को बेवकूफ भी बता दिया था.
कंगना ने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था- 'इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.'