एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हर मुद्दे और हर मौके पर कटाक्ष कसने की ऐसी महारत हासिल कर ली है कि अब वे अपने हर ट्वीट से नया बवाल खड़ा करने का दमखम रखती हैं.
आज दुनियाभर की जनता क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है, उस मौके पर भी कंगना ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो कुछ लोगों को चुभ सकता है. उन्होंने भी दूसरों की तरह क्रिसमस की शुभकामनाएं तो दी हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.
कंगना के मुताबिक क्रिसमस की बधाई भी सिर्फ उन्हें मिलनी चाहिए जो सभी भारतीय त्योहारों का सम्मान करते हों. ट्वीट में लिखा है- मैरी क्रिसमस सिर्फ उन लोगों को जो सभी भारतीय त्योहारों का सम्मान करते हैं. मैरी क्रिसमस सिर्फ उन लोगों को जो हिंदू त्योहारों के वक्त सलेक्टिव एक्टिविजम नहीं करते हैं.
Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020
एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. क्रिसमस के मौके पर कंगना का ये रवैया कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. उनकी नजरों में इस शुभ दिन की बधाई प्यार से भी दी जा सकती है.
लेकिन कंगना का स्टाइल ही कुछ ऐसा रहा है जहां पर वे हर बार अपने विचार खुलकर रखने में विश्वास रखती हैं. उन्होंने इससे पहले भी ऐसे ट्वीट किए हैं जहां पर उनके विचार दूसरों से मेल नहीं खाते हैं.
वैसे इस समय कंगना रनौत अपने मुंबई वाले घर की वजह से भी टेंशन में चल रही हैं. जिला कोर्ट की तरफ से वो याचिका खारिज कर दी गई है जहां पर कंगना ने अपने घर के लिए बीमएमसी की कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी.
ऐसे में कंगना के ऑफिस के बाद अब खार वाले इस घर पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अभी के लिए कंगना को कोर्ट की तरफ 6 हफ्तों का समय दिया गया है. इस समय में वे बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील कर सकती हैं.