कनिका ढिल्लों बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में एक राइटर के तौर पर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. हाल ही में उन्होंने तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा की स्क्रिप्ट लिखी है. हर तरफ इसके चर्चे हो रहे हैं. मगर नवजोत गुलाटी नाम के एक स्क्रिप्ट राइटर को हसीन दिलरुबा के ट्रेलर में कनिका को क्रेडिट दिया जाना कुछ रास नहीं आया और उन्होंने कनिका पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगर आपको सेलिब्रिटी स्क्रिप्टराइटर के तौर पर अपनी छवि बनानी है तो आप किसी जान-पहचान के प्रोडक्शन हाउस में जाकर शादी कर लीजिए. दरअसल नवजोत का इशारा कनिका के हसबेंड हिमांशु शर्मा की तरफ था. हिमांशु खुद इंडस्ट्री में एक सेलिब्रेटेड राइटर हैं और वे आनंद एल राय के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. हालांकि कनिका भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने नवजोत को पलटकर जवाब दिया.
तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा की राइटर कनिका ढिल्लों ने साल 2021 में ही शादी की है. आइए कनिका ढिल्लों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर डालते हैं एक नजर.
कनिका ढिल्लों का जन्म अमृतसर में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी मास्टर की डिग्री ली.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कनिका ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बतौर स्क्रिप्ट सुपरवाइजर की थी. इसके बाद वे साल 2007 में इसी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ओम शांति ओम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर नजर आई थीं.
इसके बाद कनिका ने दो टीवी सीरियल्स भी लिखे. उन्होंने साल 2009 में घर की बात है नामक एक सीरियल लिखा तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने डिज्नी के सीरियल ईशान-सपनों को आवाज दे भी लिखा.
इतना ही नहीं, कनिका ढिल्लों कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुकी हैं. वे मनमर्जियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या, गिलटी और हसीन दिलरुबा में स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिख चुकी हैं. हसीन दिलरुबा उनका लेटेस्ट वर्क है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कनिका ढिल्लों ने स्क्रिप्टराइटर और प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा से साल 2021 में शादी की. ये शादी खूब चर्चा में रही थी और इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
हिमांशु कई सारी फिल्मों के साथ जुड़ चुके हैं. वे तनु वेड्स मनु, रांझणा, अतरंगी रे और जीरो में राइटर के तौर पर नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे शुभ मंगल सावधान, मनमर्जियां, अतरंगी रे और हसीन दिलरुबा के प्रोड्यूसर भी हैं.
हसीन दिलरुबा की बात करें तो इसके ट्रेलर को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. तापसी पन्नू, हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. ये फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
फोटो क्रेडिट- @kanika.d