scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, लंदन में रचाई रॉयल शादी, Inside Photos

कनिका कपूर
  • 1/9

बॉलीवुड की बेबी डॉल उर्फ सिंगर कनिका कपूर शादी के बंधन में बंध गई हैं. कनिका ने बिजनेसमैन गौतम संग शुक्रवार को लंदन में सात फेरे लिये. शादी की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया है और अब कनिका और गौतम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

कनिका कपूर
  • 2/9

पिछले कई दिनों से कनिका कपूर लंदन में हैं. यहां उनकी शादी से पहले मेहंदी और बाकी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए. सिंगर मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐसे में उन्हें बेहद खूबसूरत लुक में देखा गया था. 

कनिका कपूर
  • 3/9

कनिका और गौतम का Kiss करते और नाचते हुए फोटो भी सामने आया था. अपनी शादी पर भी कनिका कपूर का लुक देखने लायक था. उन्होंने बेहद खूबसूरत पिंक ब्राइडल लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने रेड स्टोन वाले हार और चोकर पहने थे. पिंक चूड़ियां और दुप्पट्टा भी उन्होंने पहना था. 

 

Advertisement
कनिका कपूर
  • 4/9

गौतम के लुक की बात करें तो उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने कनिका से मैच करता हार पहना था. साथ ही ब्राउन लेदर बूट्स और पगड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया था. गौतम अपने इस वेडिंग लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. 

कनिका कपूर
  • 5/9

इस शादी में कनिका और गौतम के परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के बाद कपल ने लोगों के साथ ढेरों पोज दिए. यह सभी लोग कनिका और गौतम को ब्लेसिंग्स देने आए थे. 

कनिका कपूर
  • 6/9

कनिका की शादी से कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में दुल्हन बनीं कनिका कपूर को अपने दूल्हे के पास जाते देखा जा सकता है. कनिका 'फूलों की चादर' के नीचे से चलकर गौतम के पास जाती दिख रही हैं. वीडियो में मोहम्मद रफी का फेमस गाना 'तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं' चल रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hindirush (@hindirush)

कनिका कपूर
  • 7/9

कनिका और गौतम की वरमाला, फेरे और सिन्दूर दान की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन सभी में दोनों को एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है. शादी में कनिका के दोस्त और सिंगर्स Meet Bros भी पहुंचे थे. उन्होंने भी न्यूली वेड कपल के फोटोज शेयर किए हैं.

कनिका कपूर
  • 8/9

43 साल की कनिका कपूर की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 18 साल की उम्र में शादी की थी और लंदन चली गई थीं. हालांकि कुछ सालों के बाद वो रिश्ता खत्म हो गया. इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं - आयाना, समारा और युवराज. तलाक के बाद कनिका कपूर ने अपने बच्चों को अकेले पाला है.

कनिका कपूर
  • 9/9

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement