scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kapil Dev and Romi Bhatia love story: शादी से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में थे कपिल देव, कैसे हुआ रोमी भाटिया से प्यार

कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 1/8

इंडियन्स को दो चीजों से बेशुमार प्यार है और वो हैं क्रिकेट और बॉलीवुड. ऐसे में जब क्रिकेट और बॉलीवुड की फेमस और दिग्गज हस्तियां एक साथ होती हैं तो उनके चर्चे हर जगह आम हो जाते हैं. अनुष्का शर्मा-विराट कोहली से लेकर शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान तक, कई ऐसी जोड़ियां हैं, जब बॉलीवुड स्टार्स ने अपने पार्टनर के तौर पर क्रिकेटर्स को चुना. 
 

कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 2/8

ऐसी ही एक खूबसूरत लव स्टोरी है भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और एक्ट्रेस सारिका की. आइए एक नजर डालते हैं कपिल देव की लव स्टोरी पर. 
 

कपिल देव
  • 3/8

कपिल देव और सारिका की लव स्टोरी
कपिल देव जब पहली बार एक्टेस सारिका से मिले थे, तब दोनों ही सिंगल थे. रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज कुमार की पत्नी की वजह से दोनों नजदीक आए थे. इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलते रहे और फिर धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. 
 

Advertisement
कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 4/8

सारिक से क्यों अलग हो गए थे कपिल देव?
लेकिन कपिल देव ने कुछ समय बाद सारिका को छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) रोमी भाटिया के पास जाने का फैसला किया था, तब उन्होंने सारिका से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि रोमी से लड़ाई के बाद ही कपिल देव सारिका के साथ टाइम स्पेंड करने लगे थे. लेकिन कुछ समय बाद ही वो रोमी के पास वापस लौट गए और फिर दोनों ने शादी कर ली थी. वहीं, दूसरी ओर सारिका ने कमल हासन से शादी की थी. बाद में उनकी कमल हासन से भी तलाक हो गई थी. 

कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 5/8

रिपोर्ट्स की मानें तो रोमी भाटिया से मिलने के बाद ही कपिल देव को उनसे प्यार हो गया था, लेकिन उन्होंने अपने प्यार का इजहार करने के लिए 1 साल का समय लिया था. 
 

कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 6/8

कपिल देव और रोमी भाटिया की शादी
रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल देव ने रोमी भाटिया को साल 1980 में प्रपोज किया था. उस समय दोनों मुंबई में थे. कहा जाता है कि कपिल देव ने बहुत रोमांटिक अंदाज में रोमी भाटिया को प्रपोज किया था और फिर उसी साल दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों के घर एक बेटी ने जन्म लिया था. 

कपिल देव
  • 7/8

बता दें कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे, जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर में रणवीर के लुक और एक्टिंग से फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- Getty Images और @therealkapildev)

Advertisement
Advertisement