scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कपिल शर्मा ने किया अपनी बेटी अनायरा संग डांस, देखेें VIDEO

अनायरा
  • 1/7

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से तो सभी का दिल जीतते ही हैं, इसके अलावा वे अपनी बेटी अनायरा की वजह से भी खबरों में बने रहते हैं. वे लगातार अपनी बेटी संग फोटो शेयर कर रहे हैं.

अनायरा
  • 2/7

अब कपिल शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल अपनी बेटी संग क्यूट डांस कर रहे हैं. क्रिसमस की लाइट्स के बीच उनका ये डांस सभी का दिल जीत रहा है.

अनायरा
  • 3/7

हाल ही में कपिल ने बड़ी ही धूमधाम से अपनी बेटी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. उन्होंने उस समय अपने पूरे परिवार संग कई सारी फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने अपने तमाम फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया था जिन्होंने उनकी बेटी को विश किया.

Advertisement
कपिल परिवार
  • 4/7

कपिल ने कई मौकों पर अपनी अनायरा संग बॉन्डिंग के बारे में बात की है. अपने शो पर ही उन्होंने कई ऐसे फनी किस्से बताएं हैं जो ना सिर्फ हंसाते हैं, बल्कि काफी रिलेटेबल भी लगते हैं.

कपिल परिवार
  • 5/7

लॉकडाउन के दौरान भी कपिल ने अपनी बेटी संग काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को बताया था- मैंने गिन्नी को बोला था कि लॉकडाउन में काफी वर्कआउट करेंगे. लेकिन पिछले 14 दिन से सिर्फ मैं अनायरा संग खेल रहा हूं और खा रहा हूं.

कपिल संग अनायरा
  • 6/7

वैसे खबरें ऐसी भी आ रही हैं कपिल दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैंं. अभी तक एक्टर की तरफ से इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है.

कपिल संग अनायरा
  • 7/7

मालूम हो कि कपिल और गिन्नी की जिंदगी में दिसंबर 10, 2019 को अनायरा ने आई  थी. उस समय एक्टर ने सोशल मीडिया पर ही वो गुड न्यूज शेयर की थी.

Photo Credit- Kapil Sharma Instagram

Advertisement
Advertisement