scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kapil Sharma ने रैंप पर दिखाईं 'अदाएं', मॉडल्स की तरह दिए पोज, फिर हुआ कुछ ऐसा...

कपिल शर्मा
  • 1/9

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के टेलीकास्ट होने में अभी वक्त है. ऐसे में अगर आप कपिल शर्मा को देखने के लिए बेताब हैं तो ये रिपोर्ट पढ़कर आपका दिन बन जाएगा. क्योंकि हम आपके लिए कपिल शर्मा की रैंप वॉक करते हुए अमेजिंग फोटोज लेकर आए हैं. इन फोटोज को देखना तो बनता है. कपिल शर्मा के फैंस के लिए ये तस्वीरें किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

कपिल शर्मा
  • 2/9

हुआ ये है कि रविवार रात कपिल शर्मा एक इवेंट में पहुंचे थे. वे 'द बेटी फैशन शो' का हिस्सा बने. कपिल ने अनु रंजन और शशि रंजन के लिए रैंप वॉक किया. इस इवेंट में कपिल के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के नामी सितारे भी पहुंचे थे.
 

कपिल शर्मा
  • 3/9

सुधांशु पांडे, अभिजीत सावंत, शबाना आजमी, मोहम्मद नाजिम, अनुष्का रंजन, आदित्य सील, सुजैन खान, अरसलान गोनी भी इवेंट का हिस्सा बने थे. लेकिन इन सभी के बीच एक शख्स जिसने पूरी लाइमलाइट लूटी, वो थे कपिल शर्मा. कपिल का स्वैग फैशन इवेंट में भी छाया. 

Advertisement
कपिल शर्मा
  • 4/9

कपिल दो चीजों को लेकर चर्चा में रहे. पहला तो उनका बदला हुआ लुक और दूसरा उनकी मजेदार रैंप वॉक, जिसमें उन्होंने कॉमेडी का पंच भी दिया. कपिल का चार्म रैंप पर बखूबी बिखरा. कॉमेडियन ने इवेंट में भी फैंस को एंटरटेन करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. 

कपिल शर्मा
  • 5/9

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बहुत जल्द टीवी पर अपने कॉमेडी शो से वापसी करने वाले हैं. इसलिए कपिल शर्मा ने अपने लुक में भी बदलाव किया है. कपिल ने वेट लॉस किया है. अपनी फिटनेस पर काम किया है. अब वे पहले से ज्यादा फिट नजर आते हैं.

कपिल शर्मा
  • 6/9

कपिल ने हेयरस्टाइल भी चेंज किया है. फैशन इवेंट में कपिल ब्लैक जैकेट, ब्लैक पैंट, ब्लैक शूज में दिखे. उनकी ये ब्लैक पैंट मालूम नहीं थी. इसपर गोल्डन वर्क किया गया है. जो इसे काफी हाइलाईट करती है. कपिल इस आउटफिट में हमेशा की तरह हैंडसम लगे.
 

कपिल शर्मा
  • 7/9

कपिल की रैंप वॉक का सबसे मजेदार मोमेंट वो रहा जब कपिल ने लड़कियों की तरह पोज दिए. कभी साइड तो कभी फ्रंट पोज में अपने लुक को फ्लॉन्ट करते वक्त कपिल शर्मा भी हंस पड़े. वहां मौजूद ऑडियंस भी कपिल का फन साइड देख मुस्कुराने लगी.

कपिल शर्मा
  • 8/9

कपिल ने रैप वॉक करते हुए काफी एंटरटेन किया. कॉमेडियन की रैंप वॉक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपिल शर्मा का रैंप पर फनी अंदाज देख लोग फूले नहीं समा रहे.

कपिल शर्मा
  • 9/9

कपिल शर्मा के रैंप वॉक की इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका क्या कहना है? आपको कैसी लगी पिक्चर्स?


(PHOTOS: Yogen shah)

Advertisement
Advertisement
Advertisement