कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान एक साल के पूरे हो चुके हैं. 1 फरवरी को इन्होंने अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके को खास बनाने के लिए कपिल शर्मा ने घर पर पार्टी रखी थी. त्रिशान का पहला फोटोशूट भी कराया था, जिसमें पूरा परिवार साथ नजर आया. त्रिशान की दीदी अनायरा संग क्यूट बॉन्डिंग फैन्स के बीच चर्चा में है.
ऐनिमल्स के कट-आउट बैकग्राउंड में लगाकर त्रिशान का खास फोटोशूट कराया गया है. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में अनायरा, कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा की मम्मी नजर आ रही हैं.
फोटोज के साथ कपिल ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. कपिल ने लिखा, "टाइटलः पहला बर्थडे, लीड एक्टरः त्रिशान, सपोर्टिंग कास्टः अनायरा, दादी, मम्मी और पापा. त्रिशान का पहला फोटोशूट."
केवल इतना ही नहीं, त्रिशान का जो यह फोटोशूट हुआ है वह अलग-अलग तरह के बैकग्राउंड पर किया गया है. एक फोटो में त्रिशान, डेनिम आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. हाथ में छोटा-सा कद्दू लिया हुआ है जो नकली है. पास में गिटार रखा है. कैमरे में देखते हुए त्रिशान मुस्कुरा रहे हैं.
एक और फोटो में त्रिशान को बीच आउटफिट पहनाया गया है. सिर पर ब्लू कैप. आगे से शर्ट ओपन और शॉर्ट्स पहने हुए हैं.
तीसरी फोटो में त्रिशान ने वुलन स्वेट शर्ट पहनी है. इसके साथ जीन्स कैरी की है और चेयर के पास रहे सॉफ्ट टॉयज के साथ वह खेलते नजर आ रहे हैं.
त्रिशान का नेचर नटखट और गुस्से वाला नजर आता है. दीदी अनायरा संग त्रिशान ने काफी दमदार पोज दिया है जो सबके बस की बात नहीं.
इसके अलावा त्रिशान और अनायरा दादी के साथ सोफे पर बैठे भी नजर आ रहे हैं. येलो बो, व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स में त्रिशान काफी क्यूट दिख रहे हैं.
आखिरी फोटो में पूरा परिवार साथ नजर आ रहा है. कपिल की गोद में त्रिशान हैं, गिन्नी साथ खड़ी हैं. वहीं, दादी की गोद में अनायरा बैठी नजर आ रही हैं.