कपूर खानदान का इंडस्ट्री शुरुआत से ही जादू कायम है. पृथ्वीराज कपूर ने इंडस्ट्री में एक्टिंग शुरुआत की थी. उन्हें बॉलीवुड का मुगल-ए-आजम कहा जाता है. पृथ्वीराज के बाद उनकी चार पीढ़ियों ने इस विरासत को आगे बढ़ाया. आज हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान के सितारों की जिन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई.
पृथ्वीराज कपूर
सबसे पहले बात करते हैं पृथ्वीराज कपूर की. पृथ्वीराज कपूर ने कई क्लासिक फिल्मों में काम किया. फिल्म मुगल-ए-आजम में उनके अकबर के रोल को भला कौन भूल सकता है. पृथ्वीराज को अपने दमदार संवादों के लिए जाना जाता है. फिल्म आलमआरा में उन्होंने महज 24 वर्ष की उम्र में जवानी से बुढ़ापे तक की भूमिका अदा की.
उन्होंने दो धारी तलवार, सिनेमा गर्ल, द्रौपदी, सीता, मंजिल, चिंगारी, गजल, अवारा, सिकंदर, इशारा जैसी फिल्मों में काम किया. पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे हुए- राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर. तीनों ने ही फिल्मों में काम किया और खूब शोहरत कमाई.
पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे सफल और मशहूर हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. राज कपूर को इंडस्ट्री का शोमैन के रूप में पॉपुलैरिटी मिली. राज कपूर ने इंडस्ट्री में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन भी किया. राज कपूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया और इसे बुलंदियों पर पहुंचाया. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और कमिर्शियली हिट बनाया. वो हमारी बात, जेल यात्रा, नील कमल, अमर प्रेम, बरसात, मदारी, संग्राम, दास्तां, आवारा, पापी, चोरी चोरी, दो उस्ताद, नजराना जैसी फिल्मों में काम किया. राज कपूर के बेटों ने एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाया, जिसमें ऋषि कपूर को जबरदस्त सफलता हासिल हुई.
राज कपूर ने 1946 में कृष्णा कपूर से शादी की. उनके पांच बच्चे (बेटे रणधीर, ऋषि, राजीव, बेटी रितु नंदा और रीमा कपूर) हैं.
शम्मी कपूर, पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे. शम्मी कपूर ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके लिए उन्हें महीने के 50 रुपये मिलते थे. शम्मी ने फिल्म ज्योति से करियर शुरू किया. इसके बाद वो रेल का डिब्बा में नजर आए. दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं. इसके बाद शम्मी की कुछ और फिल्में भी फ्लॉप रहीं. 7-8 फ्लॉप के बाद उन्हें पहली हिट फिल्म तुमसा नहीं देखा मिली.
शम्मी कपूर ने 1955 में गीता बाली से शादी की. उनके दो बच्चे बेटा आदित्य राज कपूर और बेटी कंचन हैं. 1965 में गीता बाली के निधन के बाद शम्मी ने 1969 में नीला देवी गोहली से शादी की.
बीते जमाने के दिग्गज एक्टर्स में से एक शशि कपूर, पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे. शशि कपूर अपने जमाने के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने फिल्म संस्कार से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. शशि ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. उनकी दीवार , सुहाग, त्रिशूल, आ गले लग जा, सुहाना सफर, पाप और पुण्य, आमने सामने, रोटी कपड़ा और मकान, चोरी मेरा काम, दीवानगी, हीरालाल, पन्नालाल, पाखंडी और नमक हलाल सुपर डुपर हिट रहीं.
शशि कपूर ने 1958 में जेनिफर से शादी की, उनके दो बेटे और एक बेटी है. बेटे का नाम कुणाल कपूर, करण कपूर है, बेटी का नाम संजना कपूर है.
राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने भी एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया, लेकिन दादा और पापा जैसी सफलता छू न सके. वो एवरेज एक्टर बनकर रह गए. उन्हें एक्टिंग के दम पर खास कोई पहचान नहीं मिली. वो रिक्शावाला, हमराही, हाथ की सफाई, दिल दीवाना, पोंगा पंडित, धरम करम, मजदूर जिंदाबाद, भक्ति में शक्ति जैसी फिल्मों में दिखे.
राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने 1971 में एक्ट्रेस बबीता से शादी रचाई. दोनों की दो बेटियां है करिश्मा कपूर, करीना कपूर. दोनों ही बेटियों ने खूब नाम कमाया. करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की लेकिन तलाक हो गया. करीना ने पटौदी खानदान की बहू बनीं
राज कपूर के दूसरे बेटे ऋषि कपूर ने सफलता का स्वाद चखा. उन्हें नेम-फेम सब मिला. ऋषि की एक्टिंग को फैंस ने भरपूर प्यार दिया. ऋषि आखिरी समय तक फिल्मों में एक्टिव थे. उन्होंने मेरा नाम जोकर से करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो लीड हीरो के तौर पर बॉबी में दिखे. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद ऋषि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने रफू चक्कर, नया दौर, हिना, कर्ज, आन और शान, नगिना, साजन का घर, फना, लव आज कल, 102 नॉट आउट, मुल्क जैसी फिल्मों में शानदारी अभिनय कर फैंस को इम्प्रेस किया.
ऋषि कपूर ने 1980 में एक्ट्रेस नीतू कपूर से शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटा रणबीर कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शामिल है. बेटी रिद्धिमा जूलरी डिजाइनर हैं. 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे.
राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर ने पापा राज कपूर के डायरेक्टोरियल वेंचर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म का नाम था राम तेरी गंगा मैली हो गई. फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी. फिल्म को शानदार सक्सेस मिली. राजीव पहली ही फिल्म से स्टार बन गए. लेकिन इसके बाद उनकी किसी भी फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
राजीव कपूर ने 2001 में आरती सबरवाल से शादी रचाई लेकिन दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद राजीव जिंदगी में अकेले ही रहे. बता दें कि 9 फरवरी 2021 को राजीव का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
एक्टर राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा के पांच बच्चों में बेटी रितु नंदा भी थीं. अपने भाईयों रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर के फिल्म लाइन से अलग बिजनेस के क्षेत्र में रितु की अलग पहचान थी. उनकी शादी इंडस्ट्रियलिस्ट राजन नंदा से हुई थी. दोनों के दो बच्चे निखिल नंदा और नताशा नंदा हैं. पिछले साल 14 जनवरी 2020 को रितु नंदा ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया.
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की शादी रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा से हुई है. रितु, श्वेता की सास और अमिताभ की समधन थीं. तस्वीर में तीनों भाई रणधीर, ऋषि और राजीव के साथ बहनें रितु नंदा (सोफे पर बैठीं) और रीमा जैन (खड़ी) नजर आ रहे हैं.
रीमा जैन, राज कपूर और कृष्णा की सबसे छोटी बेटी हैं. उनकी शादी बिजनसमैन मोहन जैन से हुई है. दोनों के दो बेटे अरमान जैन और आदर जैन हैं.
रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर, कपूर खानदान की पहली लड़की थी, जिन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया. परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने एक्टिंग की और खूब शोहरत कमाई. गोविंदा संग उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद किया. करिश्मा ने अनाड़ी, अंदाज अपना अपना,राजा हिदुस्तानी, दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, हीरो नंबर वन, हम साथ साथ हैं, फिजा, राजा बाबू जैसी तमाम शानदार फिल्मों में काम किया.
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनसमैन संजय कपूर से शादी रचाई. आपसी विवाद के बाद दोनों का 2016 में तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम कियान और समायरा है.
करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर ने भी फिल्मों में काम किया. वो अभी फिल्मों में एक्टिव हैं. करीना की अदाकारी फैंस पसंद करते हैं. करीना ने अभिषेक बच्चन संग फिल्म रेफ्यूजी से करियर शुरू किया था. फिल्म फ्लॉप हुई. हालांकि, करीना रुकी नहीं. करीना ने अजनबी, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुझसे दोस्ती करोगी, अशोका, कभी खुशी कभी गम, जीना सिर्फ मेरे लिए, तलाश, गुड न्यूज जैसी फिल्मों में काम किया. अब वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं.
करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई. दोनों के दो बेटे हैं, जिनमें से एक का नाम तैमूर अली खान है. बता दें तैमूर सबसे मशहूर स्टार किड है.
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया. फिल्म को कमर्शियल सक्सेस नहीं मिली. इसके बाद वो बचना ए हसीनो, वेकअप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, अनजाना अनजानी, रॉकस्टार, बर्फी, ये जवानी है दीवानी, तमाशा जैसी फिल्मों में नजर आए. पिछली बार वो राजकुमार हिरानी की मूवी संजू में नजर आए. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट थी.
इन दिनों रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र की तैयारी में लगे हैं. ये फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म पर लंबे समय से काम किया जा रहा है.