राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं. 13 जनवरी1995 में फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान लीड रोल में थे. फिल्म में राखी गुलजार, अमरीश पुरी, काजोल जैसे सितारे भी अहम रोल में थे. मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
फिल्म में एक एक्टर को भी काफी पहचान मिली. उनका डायलॉग ठाकुर तो गयो बहुत फेमस हुआ था. ये एक्टर हैं अशोक सराफ. अशोक सराफ फिल्म में Bhaktish Munshi के रोल में थे. इस रोल को काफी पसंद किया गया. आइए एक नजर डालते हैं अशोक सराफ की करियर जर्नी पर.
अशोक ने फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक से बढ़कर एक रोल किए. उन्होंने मराठी सिनेमा से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने शुरुआत 1969 में मराठी मूवी जानकी से शुरुआत की. उन्होंने 250 मराठी फिल्मों में काम किया, जिनमें से 100 से ज्यादा फिल्में कॉमर्शियली सक्सेसफुल थी.
अशोक ने हिंदी टेलिविजन इंडस्ट्री में ये छोटी बड़ी बातें और हम पांच जैसे शोज किए. दोनों ही शोज को जबरदस्त सक्सेस मिली. एकता कपूर के हम पांच में वो आनंद माथुर के रोल में थे.
90s में उनका कॉमेडी शो Don't Worry Ho Jayega को भी काफी पसंद किया गया. सीरियल में वो संजय भंडारी के किरदार में थे.
हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपनी कॉमेडी से फैंस को खूब हंसाया. सिंघम, प्यार किया तो डरना क्या, गुप्त, कोयला, येस बॉस, जोरू का गुलाम जैसी फिल्मों उन्होंने यागदार रोल निभाए.
इन दिनों वो मराठी सिनेमा एक्टिव हैं. 14 फरवरी 2020 को प्रवास नाम के प्रोजेक्ट में दिखे थे. पद्मिनी कोल्हापुरी भी इसमें लीड रोल में थीं. हिंदी इंडस्ट्री में भी वो कभी-कभार सपोर्टिंग रोल में नजर आ जाते हैं.