scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Aishwarya Rai से Salman Khan तक, Karan Johar की पार्टी में पहुंचे ये स्टार्स

करण जौहर
  • 1/31

बॉलीवुड के सबसे फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर, 50 साल के हो गए हैं. इस बात पर विश्वास करना उनके फैंस के लिए जितना मुश्किल है, उतना ही करण खुद भी हैरान हैं. लेकिन हैं ना ऐज बस एक नंबर है. तभी तो अपने 50वें जन्मदिन पर करण ने जमकर पार्टी की. उनके साथ उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों की मस्ती भी देखने लायक थी.

शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
  • 2/31

करण की बर्थडे पार्टी में ढेरों बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. इस पार्टी में कई एक्स एक दूसरे के आमने सामने आए. इस पार्टी में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ दिखे. दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे थे.

सैफ अली खान, करीना कपूर खान
  • 3/31

सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी करण जौहर के बर्थडे बैश में शामिल हुए थे. कपल यहां एलिगेंट लुक में नजर आया.

Advertisement
ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन
  • 4/31

एक कपल जिसपर सबका ध्यान सबसे ज्यादा था वो थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन. दोनों के आते ही पार्टी का मूड और खुशनुमा हो गया था.

गौरी खान
  • 5/31

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं. करण और गौरी अच्छे दोस्त हैं. गोल्डन ड्रेस में गौरी का लुक काफी क्लासी था.

आर्यन खान
  • 6/31

गौरी खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान भी करण जौहर की पार्टी का हिस्सा बने थे. आर्यन यहां ब्लैक पैंट सूट पहने पहुंचे थे.  

सलमान खान
  • 7/31

करण जौहर की पार्टी में सलमान खान ने आकर चार चांद लगा दिए थे. सलमान भाई अपने अंदाज में पार्टी का हिस्सा बनें. उन्होंने डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट और जैकेट पहनी थी.

विक्की कौशल, कटरीना कैफ
  • 8/31

सलमान खान आये तो कटरीना कैफ भी अपने पति संग इस पार्टी का हिस्सा बनीं. कटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ पार्टी में पहुंची थीं. कपल का लुक देखने लायक था.

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 9/31

करण जौहर की पार्टी हो और सिद्धार्थ मल्होत्रा उसमें ना आएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ब्लैक शिमरी टक्सीडो में सिद्धार्थ का लुक देखने लायक था.

Advertisement
वरुण धवन, कियारा आडवाणी
  • 10/31

सिद्धार्थ को छोड़ उनकी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी, अपने को-स्टार वरुण धवन संग पार्टी का हिस्सा बनी थीं. दोनों जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं.

रानी मुखर्जी
  • 11/31

करण की बेस्ट फ्रेंड रानी मुखर्जी भी उनकी पार्टी में पहुंची थीं. लिटिल ब्लैक शिमर ड्रेस में रानी का लुक देखने लायक था.

ताहिरा कश्यप, आयुष्मान खुराना
  • 12/31

ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना भी पार्टी में शामिल हुए थे. आयुष्मान यहां बेहद कूल अंदाज में आए थे. तो वहीं ताहिरा का लुक भी देखने लायक था.

काजोल
  • 13/31

करण जौहर की बचपन की दोस्त काजोल भी उनेक 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. काजोल के कैमरा के लिए कई पोज दिए.

अनुष्का शर्मा
  • 14/31

ब्लैक कट आउट ड्रेस में अनुष्का शर्मा जबरदस्त लग रही थीं. उनके आउटफिट से लेकर फोटोज के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. 

सीमा खान
  • 15/31

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की वाइफ सीमा खान भी करण जौहर के बर्थडे बैश में पहुंची थीं. सीमा और सोहेल अपने तलाक को लेकर खबरों में बने हुए हैं.

Advertisement
रश्मिका मंदाना
  • 16/31

पुष्पा की श्रीवल्ली उर्फ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं. ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में रश्मिका का लुक देखने लायक था.

अर्पिता खान, आयुष शर्मा
  • 17/31

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष शर्मा के इस पार्टी का हिस्सा बनीं. कपल का क्लासी अंदाज फैंस को पसंद आया.

रणबीर कपूर, नीतू कपूर
  • 18/31

रणबीर कपूर भी करण की पार्टी में पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट के बजाए मां नीतू कपूर के साथ शिरकत की.

इब्राहिम अली खान, सारा अली खान
  • 19/31

सारा अली खान इस पार्टी में अपने छोटे भाई इब्राहिम के साथ पहुंची थीं. दोनों का लुक काफी ग्लैमरस था.

अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा
  • 20/31

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने यहां अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पोज किया. नव्या व्हाइट पैंट सूट में जबरदस्त लग रही थीं. तो वहीं अनन्या का आउटफिट किम कर्दाशियां से इंस्पायर्ड लगा.

सुजैन खान, अरसलान गोनी
  • 21/31

सुजैन खान पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ पहुंची थीं. ब्लैक सूट में असलान अच्छे लग रहे थे. तो वहीं सुजैन ग्लैमरस लुक में थीं.

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 22/31

जाह्नवी कपूर इस पार्टी में हॉट पिंक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने पहुंची थीं. उनका लुक काफी दमदार था.

रणवीर सिंह
  • 23/31

रणवीर सिंह और करण जौहर अपने लुक्स के लिए जाने जाते हैं. करण की पार्टी में भी रणवीर जबरदस्त लुक में पहुंचे थे.

श्वेता बच्चन नंदा
  • 24/31

करण जौहर की दोस्त और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ऑल रेड लुक में नजर आईं. उनका अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

किरण राव, आमिर खान
  • 25/31

आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ करण जौहर के बर्थडे बैश में पहुंचे. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए.

गुरफतेह पीरजादा, शनाया कपूर, लक्ष्य
  • 26/31

करण जौहर की नई फिल्म बेधड़क के स्टार्स गुरफतेह पीरजादा, शनाया कपूर और लक्ष्य भी पार्टी में शामिल हुए थे.

विजय देवरकोंडा
  • 27/31

फिल्म लाइगर के हीरो विजय देवरकोंडा पार्टी में सेक्सी लुक में शामिल हुए. 

Advertisement
ट्विंकल खन्ना
  • 28/31

करण की दोस्त ट्विंकल खन्ना को यहां व्हाइट आउटफिट में देखा गया.

सबा आजाद, ऋतिक रोशन
  • 29/31

सबा आजाद और ऋतिक रोशन हाथों में हाथ डाले पार्टी में पहुंचे थे.

मलाइका अरोड़ा
  • 30/31

मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस और सबसे अलग अंदाज में करण जौहर के बर्थडे बैश में पहुंची थीं. उनका सेक्सी आउटफिट चर्चा का विषय बना हुआ है.

टाइगर श्रॉफ
  • 31/31

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement