scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2020 में कंट्रोवर्सी से घिरे रहे करण जौहर, इस वजह से मांगनी पड़ी माफी

करण जौहर
  • 1/12

साल 2020 वैसे तो सभी के लिए खासा मुश्किल और संघर्षों से भरा रहा है. लेकिन फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के लिए ये कोरोना वाला साल काफी विवादास्पद रहा. उन्हें ऐसे-ऐसे विवादों में फंसना पड़ा कि उनके करियर तक पर खतरे के बादल मंडराने लगे.

करण जौहर
  • 2/12

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले तक करण जौहर की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और उनके बच्चे भी सभी को खूब एंटरटेन करते.

करण जौहर
  • 3/12

लेकिन फिर 14 जून के बाद सबकुछ बदल गया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म की डिबेट ने हवा पकड़ ली. कंगना रनौत ने कमान संभाली और सीधे करण जौहर पर हमला बोल दिया.

Advertisement
करण जौहर
  • 4/12

उन्होंने हर स्टार किड को करण जौहर की एक गैंग का हिस्सा बता दिया जहां पर सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म का राज चलता है. उस एक विवाद ने करण को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर कर लिया.

करण जौहर
  • 5/12

लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर था, करण जौहर को अभी और भी बड़ी मुसीबत में फंसना था. नेपोटिज्म का विवाद खत्म होते ही उन पर भारतीय वायुसेना के अपमान का आरोप लग गया. 

करण जौहर
  • 6/12

डायरेक्टर फिल्म गुंजन सक्सेना संग बतौर निर्माता जुड़े हुए थे. उस फिल्म में तथ्यों को लेकर काफी बवाल हुआ. आलम ये था कि वायुसेना को चिट्ठी तक लिखनी पड़ गई. कई बड़े अधिकारियों ने खुलकर करण जौहर के खिलाफ बोला.

करण जौहर
  • 7/12

खैर वो फिल्म रिलीज हुई और औसत ही प्रदर्शन कर पाई. ऐसे में करण को गुंजन सक्सेना की वजह से भी दोहरी मार झेलनी पड़ गई. एक तरफ उन्हें वायुसेना का गुस्सा झेलना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म भी कमाल नहीं कर पाई.

करण जौहर
  • 8/12

इसके बाद भी करण की जिंदगी में मुश्किलें कम नहीं हुईं. जब सुशांत केस में ड्रग्स केस की जांच चल रही थी, तब एनसीबी ने ऐलान कर दिया था कि वे पूरे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेगी.
 

करण जौहर
  • 9/12

यही से करण की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गईं. डायरेक्टर ने 2019 में एक पार्टी की थी जिसमें बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स मौजूद रहे. उस पार्टी का एक ऐसा वीडियो भी वायरल रहा जिसकी वजह से ये कहा जाने लगा कि पार्टी में सभी ने ड्रग्स लिए थे.

Advertisement
करण जौहर
  • 10/12

नेताओं ने उस वीडियो का हवाला देकर करण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अब पूरे एक साल बाद करण को उस पार्टी की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. एनसीबी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. उन से सभी तरह के वीडियो और अन्य डिटेल मांगी गई हैं.

मधुर
  • 11/12

हाल ही में करण जौहर पर फिल्म टाइटल चुराने जैसा आरोप भी लगा दिया गया था. ये आरोप भी उन्हीं के इंडस्ट्री से दोस्त मधुर भंडारकर ने लगा दिया था. करण की सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives पर मधुर भंडारकर ने काफी बवाल किया था.

मधुर
  • 12/12

सोशल मीडिया पर ही मधुर ने अपनी नाराजगी जता दी थी. बाद में करण जौहर को सोशल मीडिया पर लंबी सफाई पेश करनी पड़ गई और उन्होंने माफी तक मांगी.

Credit- Karan Johar Instagram

Advertisement
Advertisement