scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Karan Johar के 'गूची फोटोशूट' का Farah Khan ने उड़ाया मजाक- यह तो शुतुरमुर्ग आउटफिट है

करण जौहर
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन के मामले में अगर कोई रणवीर सिंह को टक्कर दे सकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि करण जौहर हैं. रणवीर सिंह की ही तरह करण अपने फैशन सेंस को अतरंगी रखना पसंद करते हैं, लेकिन कोरियोग्राफर फराह खान उनका खेल बिगाड़ने के लिए हमेशा उनके आड़े आ जाती हैं. 

करण जौहर
  • 2/9

हाल ही में करण जौहर ने गूची ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया. करण ने कैप्शन में लिखा, "क्लारिज (होटल) के कॉरिडोर और कूट्योर (आउटफिट) मैंने गूची पहना हुआ है." करण जौहर के आउटफिट की अगर बात करें तो ब्लैक जिपर के साथ करण ने फरी ऑफ व्हाइट कोट पहना है. 

करण जौहर
  • 3/9

स्लीव्ज पर ब्लैक कलर का फर है. ब्लैक जीन्स के साथ फिल्ममेकर ने बूट कैरी किए हैं. ब्लैक ग्लासेस के साथ करण का लुक कम्प्लीट नजर आ रहा है. फराह खान, करण जौहर को इस आउटफिट के लिए ट्रोल करने से पीछे नहीं हटीं. 

Advertisement
करण जौहर
  • 4/9

कॉमेंट सेक्शन में फराह ने लिखा, "यह शुतुरमुर्ग आउटफिट वीडियो शूट के लिए बना है. तुमने फोटोशूट करा लिया." हालांकि, इंडस्ट्री के बाकी के दोस्तों ने करण के आउटफिट की तारीफ की है. 

करण जौहर
  • 5/9

किसी ने लाल रंग की इमोजी बनाई है तो किसी ने फायर इमोजी कॉमेंट सेक्शन में बनाई है. फराह और करण बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह करण की टांग खींचने का शायद ही कोई मौका गंवाती हों. 

करण जौहर
  • 6/9

कभी करण के डायट पर तो कभी कपड़ों पर, फराह मजाक उड़ाती रहती हैं. देखा जाए तो इस मस्ती में उनकी गहरी दोस्ती छ‍िपी नजर आती है. दोनों 27 सालों से एक दूसरे के दोस्त हैं. 

करण जौहर
  • 7/9

वर्कफ्रंट पर करण जौहर और फराह खान, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में सालों बाद साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण ने किया है और फराह इसमें कोर‍ियोग्राफी कर रही हैं.

करण जौहर
  • 8/9

रही बात करण के फैशन की तो वह रणवीर को इस मामले में फुल कॉम्पिटिशन देते हैं. करण फैशन में काफी तरक्की भी कर रहे हैं. ओवरसाइज हुडी से लेकर अतरंगी जैकेट्स तक को करण फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. 

करण जौहर
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- karanjohar, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement