रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से यूं तो पूरा कपूर और भट्ट परिवार खुश है. लेकिन एक और इंसान जिसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, वो हैं करण जौहर. करण, आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं. ऐसे में बेटी की शादी पर करण ने उनकी और रणबीर की फोटो शेयर कर बेहद इमोशनल मैसेज लिखा था. अब करण जौहर ने अपना वेडिंग लुक भी शेयर कर दिया है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में ज्यादातर मेहमान पिंक आउटफिट्स में नजर आए थे. इनमें से एक करण जौहर भी थे. अब करण ने अपने वेडिंग लुक को शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज में करण जौहर को पिंक कलर की शेरवानी में देखा जा सकता है. करण अपने इस लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी फोटोज के साथ काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
अपनी फोटोज के कैप्शन में करण जौहर लिखते हैं, 'शादी तैयार... दिल में बहुत सारा प्यार... ढल गई जवानी... लेकिन मिड लाइफ क्राइसिस है तो पहनी ली मनीष मल्होत्रा की शेरवानी! चांद जैसी आलिया राजा हमारे RK! रब ने बना दी जोड़ी वो भी सज धज के!'
आलिया और रणबीर की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी हुई थी. इस सेरेमनी के लिए भी करण जौहर पहुंचे थे. करण ने हल्दी सेरेमनी के लिए खास येलो शेरवानी पहनी थी. इसमें भी वह काफी डैशिंग नजर आए.
करण जौहर के दोनों लुक्स को उनके दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था. इनमें मिरर वर्क को देखा जा सकता था. साथ ही दोनों आउटफिट का डिजाइन काफी खूबसूरत था.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फोटोज शेयर करते हुए करण जौहर इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'ऐसे ही दिनों के लिए हम जीते हैं. जहां परिवार, दोस्तों, प्यार और इमोशंस का मिलन हो. मेरी प्यारी आलिया यह जिंदगी का बहुत सुंदर पड़ाव है. मेरा प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है. रणबीर, आई लव यू. अब तुम मेरे दामाद हो. बधाई हो.'