scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

SRK संग दोस्ती, काजोल से टूटी 25 साल पुरानी फ्रेंडशिप, वो मौके जब Karan Johar ने पर्सनल लाइफ से जुड़े किए खुलासे

करण जौहर
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, एक्टर और टेलीविजन पर्सनैलिटी करण जौहर (Karan Johar) अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. करण जौहर का जन्म मुंबई में हुआ था. साल 2017 में करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' (An Unsuitable Boy) लॉन्च की थी. इस ऑटोबायोग्राफी में फिल्ममेकर ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई शॉकिंग खुलासे भी किए थे. लाइफ की पूरी जर्नी उन्होंने इसमें बताई थी. 

करण जौहर
  • 2/9

करण जौहर अपने कैंडिड एटीट्यूड और लाइफ को लेकर आउटलुक के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने फिल्ममेकर की यह बुक लॉन्च की थी. आइए बर्थडे के मौके पर जानते हैं करण जौहर के कलम से कुछ अनसुने सच.

करण जौहर
  • 3/9

करण जौहर ने इस बुक में अपने सेक्शुअल ओरिएन्टेशन को लेकर खुलासा किया था. इसपर उन्होंने पूरा एक किस्सा लिखा है. बिना वे तीन शब्द लिए, करण जौहर ने यह सुनिश्चित किया था कि वह गे हैं और वह इसपर गर्व महसूस करते हैं. करण जौहर ने लिखा था कि हर कोई जानता है कि मेरी सेक्शुअल ओरिएन्टेशन क्या है. मुझे इसे चिल्लाकर बताने की जरूरत नहीं है. अगर मुझे इसके बारे में बताना पड़े, तो मैं नहीं बताऊंगा, क्योंकि मैं एक ऐसा देश में रहता हूं, जहां मुझे इसके बारे में बताने के बाद जेल तक हो सकती है. इसलिए मैं करण जौहर वे तीन शब्द नहीं लूंगा जो हर कोई मेरे बारे में जानता है. 

Advertisement
करण जौहर
  • 4/9

करण जौहर ने इस बुक में अपने पहले सेक्शुल एक्स्पीरियंस के बारे में भी खुलकर लिखा था. उन्होंने यहां तक बताया था कि इस एक्स्पीरियंस के लिए उन्होंने पैसा दिया था. बायोग्राफी की यह एक महत्वपूर्ण हाइलाइट रहा था. करण जौहर ने कबूल किया था कि 26 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी. एक बार नहीं, बल्कि दो बार. करण जौहर ने लिखा था कि यह काफी पागलपन वाला एक्स्पीरियंस था. उन्हें वह एक्स्पीरीयंस फेक लगा था, क्योंकि उन्होंने वह पैसे देकर किया था. वह जानते थे कि कोई इंसान उन्हें आर्टीफीशियली प्लीज करने वाला है. 

करण जौहर
  • 5/9

करण जौहर की शाहरुख खान संग दोस्ती काफी चर्चित रही है. सही और गलत वजहों के कारण दोनों सुर्खियों में रहे हैं. करण जौहर ने इस बुक में शाहरुख खान संग दोस्ती के दोनों पहलू रखे थे, सही और गलत. करण जौहर ने लिखा था कि अगर मैं आपसे पूछूं कि आप अपने भाई के साथ सो रहे हैं, आपको कैसा महसूस होगा? मेरे लिए, फिर चाहे कोई भी उतार-चढ़ाव क्यों न रहा हो, शाहरुख खान हमेशा मेरे लिए फादर फिगर की तरह रहे हैं. मेरे बड़े भाई की तरह मैंने उन्हें देखा है. 

करण जौहर
  • 6/9

करण जौहर ने बताया था कि उनके और शाहरुख खान के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा रहा, लेकिन बाद में दोनों ने सुलाह कर ली. करण जौहर ने लिखा कि शाहरुख खान काफी पजेसिव दोस्त रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने इन्हें नाराज किया, बिना इनके जब मैंने फइल्म बना ली. मुझे लगता है कि जब मैंने ऐसा उनके साथ किया तो मैं खुद ही हर्ट हुआ, क्योंकि शाहरुख से मुझे वह फादर फिगर या बड़े भाई वाली फीलिंग नहीं आई. मुझे लगता है कि हम दोनों ही हर्ट होने वाले दो लोग रहे, लेकिन 'पीकू' की सक्सेस पार्टी में हम दोनों ने पैचअप कर लिया.

करण जौहर
  • 7/9

करण जौहर और काजोल की दोस्ती तभी से रही है, जबसे दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. काजोल, करण जौहर को अपना करीबी दोस्त मानती थीं. बुक में करण जौहर ने काजोल संग दोस्ती को लेकर बताया था कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा है. दोनों ने ही ऑफिशियली दोस्ती खत्म कर दी है. करण जौहर ने लिखा था कि काजोल इकलौती थीं, जो मेरे लिए मायने रखती थीं, लेकिन अब दोस्ती खत्म हो चुकी है. मैं खुद का एक भी पीस उन्हें नहीं देना चाहता, क्योंकि उन्होंने मेरे अंदर का हर इमोशन खत्म किया है. पिछले 25 साल की दोस्ती में जो मैंने उन्हें दिया, वह सब खत्म कर दिया. 

करण जौहर
  • 8/9

करण जौहर ने आगे लिखा था कि मैं यह नहीं लिख सकता कि मैं हर्ट हूं या दर्द में हूं. मैं बस इस ब्लैंक कर देना चाहता हूं. जब काजोल ने पूरी स्थिति के बारे में ट्वीट किया तो मेरे लिए वह काफी शॉकिंग था. तब मुझे पता चल गया था कि मेरे लिए यह दोस्ती पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. 

करण जौहर
  • 9/9

फिल्म 'कल हो न हो' से पहले करण जौहर और करीना कपूर के बीच बहस हो गई थी. फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' रिलीज हुई थी और करण ने करीना को फिल्म ऑफर की थी. उस समय करीना कपूर ने करण जौहर और उनके पिता यश जौहर से एक जैसी फीस मांगी थी. करण जौहर को यह फीस काफी बेवजह लगी थी. करण जौहर, करीना की डिमांड्स से काफी नाखुश थे और उन्होंने तय किया था कि वह करीना को कास्ट नहीं करेंगे. पार्टी में एक-दूसरे को अनदेखा करना, कुछ महीनों तक एक-दूसरे से बात न करना, यह सबकुछ चल रहा था. नौ महीने बाद जब करीना को पता चला कि यश जौहर का ट्रीटमेंट चल रहा है तो उन्होंने करण को फोन किया था. करीना काफी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने कहा था कि आई लव यू. मुझे माफ कर दो मैं तुमसे इतने महीनों तक टच में नहीं रही. चिंता मत करो सब ठीक होगा. और दोनों में फिर दोबारा दोस्ती हो गई थी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement