scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करण जौहर के बच्चों का दिखा अलग ही स्वैग, रैपर अंदाज में फोटो वायरल

करण जौहर
  • 1/8

डायरेक्टर करण जौहर के लिए साल 2020 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. हर विवाद में फंसने से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलने तक, इस एक साल ने करण को काफी कुछ दिखा दिया.

यश और रूही
  • 2/8

लेकिन उस साल में भी अगर डायरेक्टर के लिए कुछ पॉजिटिव रहा तो वो था उनके बच्चों का प्यार. करण अपने बच्चों के करीब हैं. वे यश और  रूही संग कई फनी वीडियोज और फोटो शेयर करते रहते हैं.

यश और रूही
  • 3/8

अब हाल ही में करण ने फिर अपने बच्चों संग मस्ती की है. उन्होंने यश और रूही को रैपर बना दिया है. सोशल मीडिया पर करण के बच्चों की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement
यश और रूही
  • 4/8

वायरल फोटो में यश-रूही एकदम रैपर अंदाज में खड़े दिख रहे हैं. दोनों ने कलरफुल नाइटसूट भी पहन रखा है और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगा लिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

यश और रूही
  • 5/8

इस फोटो में यश और रूही की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. हर कोई उनकी क्यूटनेस पर कायल हो रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर इस फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यश और रूही
  • 6/8

वैसे हमेशा की तरह इस फोटो को शेयर करते हुए करण ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है. वे लिखते हैं- मुझे नहीं पता कि मेरा फैशन सैंस कितना अच्छा है, ये दोनों मेरे बेबी रैपर हैं.

यश और रूही
  • 7/8

वैसे मालूम हो कि करण जौहर ने लंबे समय बाद अपने बच्चों संग यूं मस्ती की है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से डायरेक्टर ने सोशल मीडिया से खुद को अलग कर लिया था.

यश और रूही
  • 8/8

सुशांत की मौत से पहले तक हर रोज यश-रूही का कोई ना कोई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाता था.  कहा जाने लगा था कि करण के बच्चे तैमूर अली खान को टक्कर दे रहे हैं.

Photo Credit- Karan Johar Instagram

Advertisement
Advertisement