करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग और प्यारी केमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत लेती है. करीना और सैफ को एक हुए 8 साल हो चुके हैं. इस मौके पर करीना कपूर खान ने पोस्ट के जरिए हसबेंड सैफ को विश किया है.
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ की अपनी एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में सैफ, करीना के कंधे पर अपने सिर रख कर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- एक समय की बात है जब बेबो नाम की एक लड़की थी और सैफू नाम का एक लड़का था. दोनों को वाइन पसंद था. और बाद में वे खुशी-खुशी साथ रहने लगे.
यहां देखें पोस्ट-
अब आप लोगों को भी पता चल गया कि खुशहाल शादीशुदा जीवन के ताली की चाबी क्या है. इसी तर्ज पर SAKP(सैफ अली खान पटौदी) को शादी की सालगिरह मुबारक. ये रिश्ता अनंतकाल और उसके बाद तक का है.
बता दें कि सैफ और करीना ने शादी के 8 साल पूरे कर लिए. कपल ने 16 अक्टूबर, 2012 को प्राइवेट समारोह में शादी की थी. इसके बाद मुंबई और दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था.
इस शादी से कपल को तैमूर नाम का एक बेटा है. तैमूर अभी से ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. करीना भी उनकी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं.
करीना मौजूदा समय में प्रेगनेंट हैं और दूसरी बार मां बनने की तैयारी में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने इमोशन्स भी शेयर कर रही हैं.