scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

40 की उम्र में कायम 'बेबो' का जलवा, ये तस्वीरें हैं उनकी स्टाइल स्टेटमेंट का सबूत

करीना कपूर
  • 1/10

बॉलीवुड की 'बेबो' गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनके चेहरे पर श‍िकन नजर नहीं आती. सिल्वर स्क्रीन ही नहीं बल्क‍ि हकीकत में भी वे कईयों की आइडल हैं. उनके जन्मदिन पर आइए जानें करीना के हुस्न का राज. 
 

करीना कपूर
  • 2/10

करीना कपूर जहां भी जाती हैं अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करती हैं. कैमरे के सामने हर बार वे अपनी अट्रैक्ट‍िव पर्सनालिटी का जलवा छोड़ जाती हैं.
 

करीना कपूर
  • 3/10

उनकी तस्वीरें ही बताती हैं क‍ि 40 साल की उम्र में भी करीना फिट एंड ब्युटीफुल हैं. इसमें करीना की मेहनत भी काफी है. 
 

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/10

वे रेगुलर वर्कआउट्स और योग करती हैं. अपनी डायट के प्रति भी करीना बेहद सजग हैं. 
 

करीना कपूर
  • 5/10

तैमूर के जन्म के समय करीना ने काफी वेट गेन कर लिया था. लेक‍िन अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने में उन्होंने संकोच नहीं किया. रैंप वॉक कर भी वे अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं. 
 

करीना कपूर
  • 6/10

घर पर हो या पार्टीज में करीना का लुक हमेशा शानदार होता है. अपनी फिटनेस और हेल्थ पर तो करीना ध्यान देती ही हैं, इसी के साथ वे स्क‍िनकेयर का भी खास ख्याल रखती हैं. 
 

करीना कपूर-सैफ अली खान
  • 7/10

वहीं करीना से दस साल बड़े उनके पति एक्टर सैफ अली खान भी 50 साल की उम्र में भी फिट हैं. एक्ट‍िंग तो उनकी प्रतिभा है ही पर बॉडी फिटनेस के मामले में भी सैफ किसी से कम नहीं है. करीना और सैफ, बीटाउन की पॉपुलर जोड़ी हैं. 
 

करीना कपूर
  • 8/10

करीना और सैफ जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की थी. सैफ के बर्थडे पर करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आई थीं. 
 

करीना कपूर
  • 9/10

करीना ने अपने 40वें बर्थडे पर अपनी पूरी फैमिली के साथ घर पर जश्न मनाया. फोटोज में उनके चेहरे की रौनक देखते ही बन रही है.  
 

Advertisement
करीना कपूर
  • 10/10

करीना के लिए स्पेशल केक डेकोरेशन भी किया गया था जिसमें उनकी पर्सनालिटी के जैसा ही 'फैबुलस ऐट 40' का साइन दिया गया था. ये उनपर सूट भी करता है.   
 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement