scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोविड से जंग जीतने के बाद शुरू Kareena Kapoor की पार्टी, बिना मास्क हुईं स्पॉट

करीना कपूर खान
  • 1/8

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना निगेटिव होने के बाद एक बार फिर पार्टी के मूड में आ गई हैं. दोनों एक्ट्रेसेज को करिश्मा कपूर के घर पार्टी के लिए जाते देखा गया. इतना ही नहीं दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किए. 

सैफ अली खान, करीना कपूर खान
  • 2/8

करीना यहां अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंची थीं. बड़ी बहन करिश्मा के साथ करीना अक्सर समय बिताती और पार्टी करती हैं. 

अमृता अरोड़ा
  • 3/8

अमृता अरोड़ा की बात करें तो वह करिश्मा के घर अपने पति शकील लदाक को लेकर पहुंची थीं. पिंक रफ्ल ड्रेस में अमृता काफी क्यूट लग रही थीं. उनके पति प्रिंटेड शर्ट और डार्क पैंट पहने थे. 

Advertisement
अमृता अरोड़ा, करीना कपूर
  • 4/8

दोस्त के साथ पार्टी करते हुए करीना कपूर खान ने फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में करीना और अमृता को स्टाइल में पोज करते देखा जा सकता है. करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''हम वापस आ गए.''

मलाइका अरोड़ा
  • 5/8

अमृता, करीना, करिश्मा साथ पार्टी करें और मलाइका अरोड़ा उसमें ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मलाइका अरोड़ा ग्रीन वेलवेट आउटफिट को पहने इस पार्टी में पहुंची थीं. और जाहिर तौर पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 6/8

मलाइका अरोड़ा का लुक सही में देखने वाला था. उन्होंने अपने इस सुंदर आउटफिट के साथ बड़ा-सा एमरल्ड लॉकेट और टैन कलर के हाई हील्स पहने थे. मलाइका ने पैपराजी के लिए पोज भी किया.

अर्जुन कपूर
  • 7/8

पार्टी में मलाइका अरोड़ा के साथ उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हुए. ऑल ब्लैक लुक में अर्जुन कपूर काफी अच्छे लग रहे थे. 

करीना कपूर खान
  • 8/8

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement