बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक 2021 में अपने फैशनेबल अंदाज से लाइमलाइट लूट ली. फैशन के सबसे बड़े इवेंट में करीना सिल्वर शिमरी गाउन में रैंप पर उतरीं और शो में अपना का जलवा बिखेरा. रविवार को इवेंट का ग्रैंड फिनाले था जिसमें करीना गौरव गुप्ता के डिजाइनर ड्रेस में शो स्टॉपर बनी.
करीना ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता का ब्यूटी थीम 'Define to Redefine' कलेक्शन को प्रेजेंट किया. करीना इस शाइनी सिल्वर आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस नजर आईं. इवेंट से उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
करीना कपूर लगभग एक दशक से लैक्मे की ब्रांड अंबेडसर हैं. इवेंट का फिनाले शो ब्रांड के ब्यूटी स्टेटमेंट से इंस्पायर्ड था #Define To Redefine. इस टैग का प्रमाण गौरव गुप्ता ने अपने डिजाइंस में साबित किया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लैक्मे फैशन वीक 2021 के इस थीम की डिटेल दी है. उनके कलेक्शन का मकसद ससटेनेबल फैशन को बढ़ावा देना है. इसके लिए उन्होंने अपने आउटफिट्स के फेब्रिक में वेस्ट मटिरियल्स का इस्तेमाल किया है.
गौरव ने अपने पोस्ट में लिखा 'क्रिस्प्स और बिस्किट के रैपर, प्लास्टिक बोतल और समंदर में फेंके- गड्ढ़ों को जिन चीजों से भरा गया है, उनसे ये फेब्रिक बना है.' गौरव के इस पोस्ट से भी जाहिर है कि करीना का आउटफिट इसी ससटेनेबल फेब्रिक से तैयार किया गया है.
करीना कपूर ने इससे पहले फरवरी 2020 में रैंप वॉक किया था. अब दूसरी डिलीवरी के बाद करीना एक बार फिर रैंप पर उतरीं. उनकी ये तस्वीरें बताती हैं कि करीना का जलवा आज भी बरकरार है.
Vogue को दिए इंटरव्यू में करीना ने इसपर बातचीत की. उन्होंने कहा 'लैक्मे का चेहरा होना बहुत स्पेशल है और हम हर शो में अपनी पहचान दोबारा बनाने की कोशिश करते हैं.'
'ये सीजन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम ससटेनेबिलिटी (लंबे समय तक चलने वाला) की बात कर रहे हैं, शो का मैसेज बहुत स्ट्रॉन्ग है.'. करीना ने इंटरव्यू में अपने फैशन च्वॉइस पर भी बात की.
एक्ट्रेस ने कहा 'मेरा फैशन च्वॉइस हमेशा कंफर्ट और कैजुअल लुक्स को लेकर रहा है. मैं कुछ भी ऐसा नहीं पहन सकती जो ट्रेन्ड में है. उदाहरण के लिए- मैं बाइकर शॉर्ट्स पहन रही हूं अभी इसलिए नहीं कि वे ट्रेन्डी हैं पर इसलिए क्योंकि बॉम्बे में अभी बहुत गर्मी है.'
करीना ने पांच साल पहले सब्यसाची के विंटर फेस्टिव 2016 फिनाले शो में रैंप वॉक किया था. उस वक्त उनकी पहली प्रेग्नेंसी के छह महीने हुए थे. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते करीना का यह रैंप वॉक ट्रेन्ड सेटर बन गया. फिर तैमूर के जन्म के डेढ़ महीने बाद करीना अगले सीजन में अनीता डोंगरे के डिजाइनर ड्रेस में नजर आईं. अब अपनी सेकेंड डिलीवरी के बाद करीना दोबारा रैंप पर उतरी हैं.
उन्होंने कहा 'जब मैंने अनीता के लिए वॉक किया था तब मैं 90 किलो की थी, पर फिर भी मैं बहुत एक्साइटेड थी और वहां होना मुझे अच्छा लगा. खूबसूरत महसूस करना जरूरी है चाहे आप उम्र के किसी भी स्टेज में हों. मैं और लैक्मे भी यही कहना चाहते हैं कि रनवे पर रहने के लिए आपको किसी निश्चित साइज में होना जरूरी नहीं है.'
Photos: Yogen Shah