scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऋतिक को जिस फिल्म के बाद आए थे 30 हजार प्रपोजल, करीना कपूर ने उसे किया था रिजेक्ट

ऋतिक रोशन
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 10 जनवरी 1974 को निर्देशक राकेश रोशन और पिंकी के घर जन्मे ऋतिक ने भी पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में ही करियर बनाने का फैसला किया और शुरुआत बतौर बाल कलाकार की. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में पैर जमाए और ऋतिक पहली बार लीड रोल में नजर आए फिल्म कहो ना प्यार है में.

ऋतिक रोशन
  • 2/8

साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने रोहित उर्फ राज चोपड़ा का किरदार निभाया था और फीमेल लीड रोल में थीं अमीषा पटेल. फिल्म के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि इस फिल्म को करने के बाद ऋतिक को 30 हजार से ज्यादा प्रपोजल मिले थे.

ऋतिक रोशन
  • 3/8

इतना ही नहीं, एक तरफ जहां फिल्म के बाद ऋतिक की लड़कियों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई थी, तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा फैक्ट ये भी है कि इस फिल्म को करीना कपूर खान ने उस वक्त रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद ये रोल अमीषा पटेल को मिला.

Advertisement
ऋतिक रोशन
  • 4/8

करीना कपूर ने फिल्म को करने से उस वक्त मना कर दिया था जब इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी. करीना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में याद करते हुए बताया था कि फिल्म की एडिटिंग के दौरान एक गड़बड़ी हुई थी जिसमें मेरा एक बड़े से पत्थर के पीछे खड़े हुए सीन है. उसमें अमीषा नहीं मैं नजर आ रही हूं.

ऋतिक रोशन
  • 5/8

राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने बताया था कि असल में उस वक्त किसी ने भी इतना बड़ा कैलकुलेशन किया नहीं था. ना ही मेरी मां ने और ना ही मैंने.

ऋतिक रोशन
  • 6/8

करीना ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि किसी ने भी तब फायदे और नुकसान के बारे में बहुत ज्यादा सोचा था. मैंने बस वो किया जो मुझे तब ठीक लगा.

ऋतिक रोशन
  • 7/8

ऋतिक रोशन की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ काम करते नजर आ सकते हैं. हालांकि फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है.

ऋतिक रोशन
  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement