scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना की फीस पर बोले अनिल कपूर- ये मेल स्टार से भी ज्यादा चार्ज करती हैं

करीना
  • 1/7

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली है. ये सच है कि इंडस्ट्री में आज भी फीस को लेकर मेल-फीमेल वाला मुद्दा उठाया जाता है, लेकिन करीना ने खुद को इस सब  से ऊपर रखा है.

करीना
  • 2/7


करीना ने अपने मन मुताबिक काम भी किया है और उन्हें उतनी फीस भी मिली है जितनी वे उम्मीद करती हैं. खुद अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वीरे दी वैडिंग के वक्त करीना ने काफी मोटी फीस ली थी.

करीना
  • 3/7

अब अनिल की तरफ से ये खुलासा तब किया गया जब करीना ने अपने चैट शो पर उनके साथ फीस भेदभाव को लेकर बहस की. इस मुद्दे पर ही अनिल ने करीना की फीस का जिक्र किया.

Advertisement
अनिल कपूर
  • 4/7

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- तुम ने तो मुझ से बहुत पैसे लिए हैं. जब तुम्हें वीरे दी वैडिंग के लिए अप्रोच किया गया था, मैं हैरान रह गया. तुम तो हीरो से भी ज्यादा पैसे मांगती हो. मैंने बोला दे दो.

करीना
  • 5/7

अनिल के इस खुलासे पर करीना भी ज्यादा कुछ नहीं बोल पाईं. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि हम सभी कई बंधनों को तोड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो अभी भी ऐसा भेदभाव करते हैं.
 

अनिल कपूर
  • 6/7

मालूम हो कि जिस समय अनिल की तरफ से ये खुलासा किया गया, तब वे अपनी फिल्म AK Vs AK प्रमोट करने आए थे. इस फिल्म में अनिल कपूर संग अनुराग कश्यप ने शानदार काम किया है.
 

अनिल कपूर
  • 7/7

AK Vs AK  को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म को शानदार रिव्यू मिले और दर्शकों ने भी कहानी को खासा पसंद किया. लीक से हटकर मेकर्स द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने काफी तारीफ की.

Photo Credit- Kareena Instagram

Advertisement
Advertisement