scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लेदर पैंट-हाई हील्स में Deepika Padukone का ग्लैमरस एयरपोर्ट लुक, टैंक टॉप-बेल बॉटम में Kareena Kapoor भी लगीं स्टनिंग

करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण
  • 1/9

करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंड्स्ट्री की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार हैं. करीना और दीपिका दोनों ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. करीना और दीपिका को हाल ही में अलग-अलग जगहों पर स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेसेस के स्टनिंग लुक के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. 
 

करीना कपूर खान
  • 2/9

फैशनिस्टा करीना कपूर का सुपर कूल स्टाइलिश लुक हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को इंप्रेस कर रहा है. नई फोटोज में करीना टैंक टॉप और बेल बॉटम जींस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 
 

करीना कपूर खान
  • 3/9

करीना ने अपने स्टाइलिश कैजुअल लुक को कूल सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया. स्ट्रेट ओपन हेयर और न्यूड मेकअप  लुक में करीना को जिस ने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.

Advertisement
करीना कपूर खान
  • 4/9

पैपराजी के कैमरों में करीना की यह खूबसूरत तस्वीरें उस वक्त कैद हुईं, जब वो अपनी बिल्डिंग से बाहर निकल रही थीं. इस दौरान करीना के हाथ में कॉफी मग भी दिखाई दिया. करीना की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. 

दीपिका पादुकोण
  • 5/9

वहीं, दूसरी ओर बात करें दीपिका पादुकोण की तो एक्ट्रेस ब्राउन लेदर पैंट और व्हाइट क्रॉप शर्ट पहने एयरपोर्ट पर मोस्ट स्टाइलिश लुक में स्पॉट की गईं. 

दीपिका पादुकोण
  • 6/9

दीपिका का ग्लैमरस एयरपोर्ट लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लेदर पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ दीपिका ने ब्लैक हाई हील्स और ब्लैक बैग कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया.

दीपिका पादुकोण
  • 7/9

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ गोल्डन चोकर नेकपीस भी पहना हुआ है. वेवी हेयर और ग्लॉसी मेकअप में दीपिका बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

दीपिका पादुकोण
  • 8/9

लेदर पैंट के लिए दीपिका का प्यार काफी पुराना है. दीपिका कई स्पेशल मौकों पर लेदर पैंट में नजर आती हैं. दीपिका का स्टाइलिश और ग्लैमर एयरपोर्ट लुक फैंस को फैशन गोल्स दे रहा है. 

करीना कपूर खान
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement
Advertisement