scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना कपूर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों के चलते खुल गई इन एक्ट्रेस की किस्मत

करीना कपूर खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. करीना ने अपने करियर में कई सारे ऐसे फैसले लिए हैं जो उन्हें दूसरों से भिन्न बनाते हैं. एक्ट्रेस अब दो बच्चों की मां बन गई हैं मगर इसके बाद भी करियर और काम को लेकर उनका अप्रोच हमेशा पॉजिटिव ही रहता है. 
 

करीना कपूर
  • 2/9

करीना कपूर ने तैमूर के जन्म के समय भी पूरी डेडिकेशन के साथ काम किया था और जेह के जन्म के दौरान भी उन्होंने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की. करीना कपूर खान अपनी वर्क कमिट्मेंट्स से कभी पीछे नहीं हटती हैं.
 

करीना कपूर
  • 3/9

मगर इतिहास गवाह है कि एक्ट्रेस फिल्मों में अपने रोल्स को लेकर भी काफी चूजी रही हैं और इस वजह से उनका नुकसान कितना हुआ इसका कोई ठोस आकलन तो नहीं किया जा सकता मगर उनके छोड़े हुए रोल्स से दूसरी एक्ट्रेस को कितना फायदा हुआ ये जरूर जगजाहिर है. बता रहे हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने करीना की छोड़ी हुई फिल्में कीं और सक्सेसफुल हुईं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/9

चेन्नई एक्सप्रेस-दीपिका पादुकोण-

कई रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया था कि रोहित शेट्टी ने चेन्नई एक्सप्रेस के लिए पहले करीना कपूर को कास्ट किया था. मगर डेट के इश्यू की वजह से करीना ने मना कर दिया. मगर रोहित ने इस बात से नकारा था और कहा था कि उन्हें पता है कि उन्हें करीना को किस तरह की फिल्मों में कास्ट करना है. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 5/9

फैशन- प्रियंका चोपड़ा-

करीना कपूर को पहले फैशन फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था मगर उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. इसके बाद ये रोल प्रियंका चोपड़ा के पास गया और आगे इतिहास गवाह है. इसी फिल्म के बाद से प्रियंका के करियर की गाड़ी ने ऊंची उड़ान भरनी शुरू कर दी. करीना के पास बाद में हीरोइन फिल्म में काम करने का ऑफर आया था मगर फिल्म का जादू चला नहीं.

अमीषा पटेल
  • 6/9

कहो ना प्यार है- अमीषा पटेल-

कहो ना प्यार है फिल्म में करीना कपूर को सोनिया का रोल मिला था. ऐसा माना जाता है कि करीना ने कुछ दिन फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी मगर उसके बाद उन्होंने इस फिल्म के साथ ना जुड़ना ही सही समझा और वे रिफ्यूजी फिल्म का हिस्सा बन गईं. वहीं इस फिल्म के लिए न्यू कमर अमीषा पटेल को लिया गया जो इस फिल्म में काम कर रातोंरात फेमस हो गईं. हालांकि वे इस फेम को आगे बरकरार नहीं रख सकीं. 

ऐश्वर्या राय
  • 7/9

हम दिल दे चुके सनम- ऐश्वर्या राय-

कई सारी रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म हम दिल दे चुके सनम में पहले करीना कपूर को लेने वाले थे. मगर बात बन नहीं पाई और फिल्म में ऐश्वर्या राय को लिया गया. इस फिल्म में सलमान खान संग उनके रोमांस को खूब पसंद किया गया. 

प्रीति जिंटा
  • 8/9

कल हो ना हो- प्रीति जिंटा-

फिल्म कल हो ना हो में पहले करण जौहर एक्ट्रेस करीना को कास्ट करना चाहते थे. मगर यहां भी बात नहीं बन पाई़. अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग रीजन्स सामने आए थे. एक रिपोर्ट में सामने आया था कि करीना फिल्म में अपनी फीस से खुश नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट में सामने आया था कि करीना चाहती थीं कि फिल्म का निर्देशन करण जौहर ही करें नाकि निखिल आडवाणी. मगर बात बन नहीं पाई और फिल्म में प्रीति जिंटा को लिया गया. मूवी भी हिट हुई और प्रीति जिंटा का नैना का किरदार तो लोगों के दिलों में बस गया. 
 

कंगना रनौत
  • 9/9

क्वीन- कंगना रनौत-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत तो फिल्मों में फैशन मूवी से ही छा गई थीं मगर उसके बाद भी एक्ट्रेस को एक बड़ी हिट का इंतजार था. वो हिट उन्हें मिली फिल्म क्वीन से. मगर ये तभी मुमकिन हो पाया जब करीना कपूर ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया. पहले क्वीन का ऑफर करीना कपूर खान को मिला था. एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने इस बात को कुबूला भी था कि उस दौरान उन्होंने 6 फिल्मों को ना कहा था जिसमें से एक क्वीन भी थी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement