2020 में करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. पति सैफ अली खान संग मिलकर करीना एक जॉइंट स्टेटमेंट में बताया था कि वह जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. करीना कपूर खान ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन करीना की प्रेग्नेंसी की बात करें तो उन्होंने महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है. पहले की तरह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई स्टीरियोटाइप तोड़े हैं, जिनके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं.
करीना कपूर खान की डिलीवरी के चंद दिनों पहले तक अपने प्रोजेक्ट पर काम करती रही हैं. उनका मानना है कि काम करना आपको स्ट्रेस से दूर रखता है.
भले ही करीना कपूर खान का दूसरा बेबी 21 फरवरी को आया है. कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा काम नहीं करना चाहिए, साथ ही बहुत सी अन्य एक्ट्रेसेज ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान छुट्टी ली थी, लेकिन करीना काम करके फिटनेस लेवल पर एक नई मिसाल हैं.
करीना ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ''प्रेग्नेंट महिलाएं काम क्यों नहीं कर सकतीं? मुझे यह बात समझ नहीं आती. मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी करती रहूंगी. असल में एक्टिव रहना फायदेमंद होता है, इससे आपके बच्चे की हेल्थ भी अच्छी रहती है. मैंने कभी किसी पक्षपात का सामना नहीं किया.''
करीना लगातार विज्ञापनों की शूटिंग कर रही हैं. साथ ही वह अपने रेडियो शो What Women Want में भी लगातार काम कर रही हैं. साथ ही करीना परिवार और दोस्तों संग भी ढेर सारा समय बिता रही हैं.
करीना कपूर खान को ढेरों पार्टियों में स्पॉट किया जा चुका हैं. अमृता अरोड़ा के बर्थडे से लेकर क्रिसमस, पिता रणधीर कपूर का बर्थडे बैश और करण जौहर के बच्चों का बर्थडे बैश, हर पार्टी में करीना पहुंची हैं और सुर्खियां बटोरी हैं.