scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kareena Kapoor Looks in Alia Marriage: आलिया भट्ट की शादी, लेकिन करीना कपूर खान के लुक्स ने लूटी महफिल

करीना कपूर खान
  • 1/9

5 साल तक डेट करने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ऑफिशियली एक दूजे के हुए. 13-14 अप्रैल को दोनों के वेडिंग फंक्शंस संपन्न हुए. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में रणबीर और आलिया के दीदार भी हो चुके हैं. ब्राइड आलिया के एलीगेंट लुक को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. किसी को आलिया सिंपल ब्राइड लगीं. तो सोशल मीडिया पर कईयों को आलिया का ब्राइडल लुक जंचा नहीं. गौर करने वाली बात ये है कि आलिया की शादी में उनकी ननद करीना कपूर खान महफिल लूट ले गईं.
 

करीना कपूर खान-सैफ अली खान
  • 2/9

जी हां, भाई रणबीर कपूर की शादी के दो फंक्शंस करीना कपूर खान ने अटेंड किए थे. मेहंदी में करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर संग दिखी थीं. तो शादी में वे पति सैफ अली खान और दोनों बेटों संग नजर आई थीं. कहना गलत नहीं होगा कि रणबीर की शादी में उनकी सभी बहनों में करीना सबसे ज्यादा स्टनिंग लगीं. 
 

करीना कपूर खान
  • 3/9

करीना ने मेहंदी में लंहगा पहना था और शादी में साड़ी. दोनों ही करीना के फेवरेट मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से थे. मनीष मल्होत्रा के इन आउटफिट्स ने करीना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. आलिया की शादी में जिसने भी करीना कपूर को देखा वो उनका एक बार फिर दीवाना हो गया.
 

Advertisement
करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ
  • 4/9

करीना के लुक्स रॉयल और एलीगेंट थे. पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान का रॉयल अंदाज सोशल मीडिया की हाईलाइट बना हुआ है. करीना कपूर खान के स्टनिंग लुक्स सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हैं कि दुल्हन आलिया इसे मामले में पीछे रह गई हैं. करीना ने अपने गॉर्जियस लुक्स से शादी में मौजूद सभी ब्यूटीफुल लेडीज को मात दी है.

करीना कपूर खान
  • 5/9

शादी के दिन करीना का लुक सबसे अलग था. एक्ट्रेस ने क्लासिक पिंक ऑरगेंजा साड़ी ड्रेप की. जिसमें जरी एम्ब्रॉयड्री हुई है. साड़ी पर सिल्वर और गोल्डन वर्क की बारीक कारीगरी की गई है. मनीष मल्होत्रा के khaab कलेक्शन की इस साड़ी के साथ करीना ने स्टेटमेंट कुंदन नेकपीस और ईयरिंग्स पहने. करीना ने अपने लुक को मैचिंग कड़ों और सीक्वेन पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया. ओपन हेयर्स और कुंदन के मांग टीके ने करीना की खूबसूरती में चार चांद लगाए. सिर से लेकर पैर तक करीना के आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक A वन लगे.

करीना कपूर खान
  • 6/9

मेहंदी के दिन करीना ने अपने स्टनिंग लुक से कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. करीना ने मनीष मल्होत्रा couture के  कलेक्शन को पिक किया. करीना ने मनीष मल्होत्रा के Khaab कलेक्शन का थ्री टोन सीक्वेन लहंगा पहना. खासतौर पर ये एक कश्मीरी लहंगा सेट है जिसे पहन करीना दुल्हे राजा रणबीर की सबसे गॉर्जियस बहन लगीं.

करीना कपूर खान
  • 7/9

इस खूसबूरत कश्मीरी लहंगे के साथ करीना कपूर खान ने 46 हजार की ब्लॉक हील्स कैरी की. मानना पड़ेगा करीना कपूर खान की रॉयल पसंद को, उनका मेहंदी लुक बेहतरीन रहा. करीना के इस लुक की सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर सराहना की है.
 

करीना कपूर खान
  • 8/9

इस सिल्वर शिमरी लहंगे की खूबसूरती को मैचिंग स्ट्रैपी चोली और sheer दुपट्टे ने और बढ़ाया. फ्रंट साइड braids के साथ मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स, डायमंड चोकर, स्टड ईयरिंग्स और शिमरी क्लच के साथ करीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया.

करीना कपूर खान
  • 9/9

बेबो ने इस ट्रैडिशनल लुक को स्मोकी आई मेकअप, पिंक ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और सटल मेकअप के साथ पूरा किया. करीन कपूर के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत 5,75,000 रुपये बताई जा रही है. करीना कपूर के इन लुक्स को देखने के बाद हर कोई wow ही कह रहा है.

आप करीना के लुक्स को कितना रेट करेंगे, बताएं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement